कोरांव/प्रयागराज : विधायक राजमणि कोल द्वारा प्राथमिक विद्यालय हाटा मे बंटा स्वेटर व रिपोर्ट कार्ड


कोरांव/प्रयागराज :
हाटा प्राथमिक विद्यालय में दि0 10/11/2020 को समय तीन बजे दिन मे ग्राम प्रधान हाटा कृष्णचंद्र की अध्यक्षता मे मिशन शक्ति नारी सम्मान के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि बिधायक राजमणि कोल तथा विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी मुख्यालय अर्जुन सिंह व खण्ड शिक्षाधिकारी माँडा रहे अतिथि राजमणि कोल ने कहा कि नारी सशक्तीकरण के लिए मिशन शक्ती योजना चलाकर महिलाओं को जागरूक करने के लिए काम किया जा रहा है सरकारी कार्यालयों में भी नारी शुरक्षा सम्मान एवम सशक्ती करण कार्य क्रम चलाया जा रहा है नारी हमसब को मा, बहन, और बेटी के रूप में मिलती हैं इसलिए सबको मिलकर नारी का सम्मान करना चाहिए इसी कार्य क्रम के तहत उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के बच्चो को रिपोर्ट कार्ड व स्वीट र भी बितरण करने का काम किया और बिशिष्ट अतिथि सिंह ने कहा कि कोरोना काल मे विद्यालय बंद होने पर बच्चो को जो नुक्सान पहुँचा वह अपूर्णीय है किंतु बच्चे घर में शुरक्षित रहकर अपनी पढ़ाई को घर पर ही पूरा करने का काम करे इसी कडी़ मे खण्डशिक्षाधिकारी माँडा ने अपने विचार को रखते हुए कहा कि बच्चे इस भारत देश के भबिष्य हैं इसलिए उन्हे अपनी पढ़ाई का विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि शिक्षा से ही अपनी मंजिल मिल सकती है शिक्षा के बिना सब कुछ अधूरा है कार्य क्रम में मुख्य रूप से बिधायक pro रमाश्रय शुक्ल, सुनीता द्विवेदी, शीला देवी, कुशुम देवी, बृजभांन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।