कोरांव/प्रयागराज: दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री नन्द किशोर याज्ञिक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दिनांक 03 दिसम्बर, 2020 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, प्रयागराज द्वारा राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास, सी0पी0आई0 कैम्पस, प्रयागराज में पूर्वान्ह 11ः00 बजे कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, वैशाखी, कान की मशीन, व्हील चेयर आदि निःशुल्क वितरित किये जायेंगे। इच्छुक दिव्यांगजन अपने आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होकर शिविर में लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
————————————————–
मोटर दुर्घटना वादों से सम्बंधित मामलों के निस्तारण हेतु प्री-ट्रायल का आयोजन 05 दिसम्बर को
बी0एम0 त्रिपाठी, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने अवगत कराया है कि दिनांक 12.12.2020 को लोक अदालत का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार किया जाना है। मोटर दुर्घटना वादों से सम्बंधित मामलों के निस्तारण हेतु दिनांक 05.12.2020 को प्री-ट्रायल का आयोजन मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, प्रयागराज उत्तरी/दक्षिणी में समय 02ः00 बजे से 04ः00 बजे तक किया जाएगा।
——————————————–
ई-लोक अदालत का आयोजन 12 दिसम्बर को
ई-लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से सम्बंधित वादों का निस्तारण किया जाना अपेक्षित
बी0एम0 त्रिपाठी, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने अवगत कराया है कि सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 12.12.2020 को प्रातः 10ः00 बजे ई-लोक अदालत का आयोजन मोटर दुघर्टना दावा अधिकरण, प्रयागराज में किया जाना अपेक्षित है, जिसमें अधिकाधिक मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, प्रयागराज से सम्बंधित वादों का निस्तारण किया जाना अपेक्षित है।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव उमाशंकर कुशवाहा 7571974858