कोरांव/प्रयागराज : मुख्य विकास अधिकारी ने किसान के्रडिट कार्ड से सम्बंधित लम्बित प्रकरणों को शीघ्रता से निस्तारित करने के दिए निर्देश


कोरांव/प्रयागराज :मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में किसान के्रडिट कार्ड की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बैंको के प्रतिनिधियों एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों को किसानों के के्रडिट कार्ड से सम्बंधित लम्बित प्रकरणों को शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने नवम्बर माह में बैंको में लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसके निस्तारण में तत्काल शीघ्रता लाये जाने का निर्देश दिये है। मुख्य विकास अधिकारी ने पीएम किसान योजना के समस्त लाभार्थी किसानों को किसान के्रडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये है। पीएम किसान योजना के लाभार्थिंयों को किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आॅनलाइन आवेदन करने तथा उसके निस्तारण की प्रगति के अनुश्रवण हेतु कृषि विभाग के पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल upagriculture.com पर अप्लीकेशन साफ्टवेयर विकसित कराया गया है, जिस पर किसानों के आवेदन पत्र प्राप्त करने तथा उनके प्रगति के अनुश्रवण की प्रक्रिया निर्धारित की गयी है। उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड(के0सी0सी0) जारी करने हेतु स्थापित आनलाइन आवेदन की सरल प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के समस्त लाभार्थियों को यथाशीघ्र किसान क्रेडिट कार्ड(के0सी0सी0) से आच्छादित किये जाने के लिए कहा है। बैठक में उप निदेशक कृषि श्री विनोद कुमार के अलावा बैंको के प्रतिनिधिगण तथा अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
द दस्तक 24 प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858