कोरांव/प्रयागराज कोरांव तहसील के अंतर्गत मांडा ब्लाक के उपरौध क्षेत्र में इकलौता पंजाब नेशनल बैंक हाटा बाजार में है .जंहा पर लगभग 5000 खाता धारक हैं .यहां के शाखा प्रबंधक अमित कुमार शर्मा पर कुछ ग्राहकों ने आरोप लगाया है.
मामले में देखें तो कुछ समय पूर्व बिड्राल द्वारा हेरा फेरी और बैंक के पास ही बुजुर्ग महिला से बैंक से कुछ कदम की दूरी पर रूपये लूट की घटना घटी सामने आई . इसी प्रकार कुछ माह पहले घटना घटी कि प्रभावती देवी पाल पत्नी राजेंद्र प्रसाद पाल जो कि ग्राम पोस्ट बेरी प्रयागराज की निवासिनी हैं ,उन्होंने अपना खाता PNB हाटा में खोल रखा है. उनके खाते से 65000 रु0 किसी की मिली भगत से निकाल लिया गया. यह बात उन्हें तब पता हुई जब वे अपने कुछ पैसे बैंक से निकालने पहुंची. प्रभावती देवी अपने पति के साथ शाखा पहुंची और बैंक के नियमानुसार काउंटर पर गयीं तो पता चला कि तुम्हारा खाता सीज हो गया है. यह सुनते ही खाताधारक के होश उड़ गए इसके बाद पीड़िता प्रभावती देवी हंगामा करने लगी. मामला तूल पकड़ता देख शाखा प्रबंधक अमित कुमार शर्मा ने धोखाधडी की शिकार हुईं महिला को बाहर निकाल दिया उनका व्यवहार सही नहीं था. इसके बाद दूसरे दिन प्रभावती देवी को बैंक शाखा आने के लिए कहा और अमित कुमार शर्मा ने पीड़िता को 65000 रु0 देने का वादा कर मामले को टाल दिया और बैंक में मौके पर उपस्थित कुछ सम्भ्रांत लोगों से गवाह के तौर पर एक पेपर पर हस्ताक्षर भी करवाये.