दो दिन बाद राजस्थान (Rajasthan) के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में विदर्भ के खिलाफ 6 गेंदों के अंतराल में 4 विकेट. और फिर इसके दो दिन बाद यूपी के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही 4 गेंदों में 3 विकेट. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने ठीक एक साल पहले पांच दिन में खेले गए तीन अलग-अलग मैचों में अपनी गेंदबाजी से ऐसा कहर बरपाया था कि बल्लेबाजों के पांव जमीन से उखड़ गए. टीम इंडिया (Team India) के इस उभरते सितारे ने तीन अलग-अलग मैचों के दौरान महज 13 गेंदों में ही दस विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया.
शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर टी20 हैट्रिक से…
13 गेंदों पर दस विकेट लेने का ये असाधारण सफर नागपुर से शुरू हुआ. बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ नागपुर टी20 मैच (Nagpur T20 match) में चाहर ने इतिहास रचते हुए 3.2 ओवर में महज 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. बांग्लादेश की पारी का 18वां ओवर करने आए चाहर ने अपने इस तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शफीउल इस्लाम को पवेलियन भेजा. इसके बाद 20वें ओवर की शुरुआती दोनों गेंदों पर उन्होंने मुस्ताफिजुर रहमान और अमीनुल इस्लाम को आउट कर हैट्रिक पूरी की. यानी आखिरी की तीन गेंदों में उनके नाम तीन विकेट दर्ज हुए. 7 रन देकर 6 विकेट किसी भी गेंदबाज का अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.