ओवरवेट होने के कारण कोहली ने बाहर निकाला था, पिछले रणजी सीजन में 122 की औसत से रन बना दिए सरफराज ने

उत्तर प्रदेश के रहने वाले और मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सरफराज खान ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। इसके बावजूद वे भारतीय क्रिकेट के स्टार बन गए हैं। यह धाकड़ बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर इस मुकाम पर पहुंच गया है कि उसकी तुलना सर डॉन ब्रैडमैन से होने लगी है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज ने अब तक 80 के ऊपर की औसत से रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में कम से कम 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में उनसे बेहतर औसत सिर्फ ब्रैडमैन का है। पिछले रणजी सीजन में सरफराज ने 122 की औसत से 982 रन बनाए और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे।
ये वही सरफराज हैं जिन्हें 5 साल पहले विराट कोहली ने IPL की टीम रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु से बाहर निकाल दिया था। सरफराज ओवरवेट हैं और कोहली को लगता था कि ऐसी फिटनेस के साथ ऊंचे स्तर पर क्रिकेट नहीं खेली जा सकती। आज सरफराज इंडिया में एंट्री के काफी करीब हैं। मुमकिन है कि आने वाले महीनों में उन्हें भारतीय जर्सी मिल भी जाए।