डिप्रेशन के ये लक्षण जानकर आप भी पहले से ही रह सकते है सतर्क

डिप्रेशन या अवसाद आज के समय में एक प्रचलित मानसिक रोग की श्रेणी में आता है। यह हर किसी को हो रहा है व हर कोई इससे छुटकारा चाहता है। ऐसे में लोग हंसना छोड़ देते हैं व ज़िंदगी से निराश हो जाते हैं। लेकिन ये एक अच्छी जीवन के लिए सही नहीं है। दरअसल देखा जाए तो बीमारी कोई भी नयी नहीं होती बल्कि लक्षण व कारण देर से मालूम होते हैं।डिप्रेशन के लक्षण जानकर अगर आप इसके शिकार पहले हो चुके हैं आप जानते होंगे। तो जान लें इसके लक्षण ताकि मालूम हो सके कि कहीं आप भी तो डिप्रेशन में नहीं जी रहे।

अगर आपको डिप्रेशन है तो उसमें उदासी व हर बात पर घबराहट व चिंता इसके प्रमुख लक्षणों में से एक हैं।

युवाओं के साथ-साथ बच्चों में खुद को बेकार समझने, मजबूर, निराशा व चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण अब आम बात नहीं रह गयी है । अगर आपको ऐसे महसूस हो तो तुरंत अपने नजदीकी आदमी को बताएं ।

सुनने में शायद सामान्य लगे लेकिन अगर आप पहले कोई कार्य उत्साह से करते थे लेकिन अब उस कार्य को करने में मन नहीं लगता या नफरत होती है तो इसे नजरअंदाज न करें, ये डिप्रेशन का एक लक्षण है ।

ऊर्जा व उत्साह में कमी, भूख में परिवर्तन जैसे अगर पहले कम खाते थे लेकिन अब ज्यादा खाने लगे हों या इसके विपरीत, तो ये भी चिंता का विषय है ।

एकाग्रता में परेशानी, फैसला न ले पाना, नींद न आना या समय से ज्यादा सोना व आत्महत्या का ख्याल आना भी डिप्रेशन के लक्षण हैं । ऐसे में अकेले न रहें अगर इन लक्षणों में से एक भी कठिनाई आपको महसूस हो तो अपने करीबी से जरूर बात करें । हर समस्या का निवारण संभव है, ये कोई बड़ी बात नहीं है ।

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें 

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं  हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en