आज हम लौंग को लेकर बात करे तो आपको ये बता दें कि इसके एंटी सेप्टिक गुण पेट की गैस, दांत दर्द व खूबसूरती से जुड़ी अनेक तरह की समस्याएं दूर करने में यह सहायक है। वैसे तो इसकी तासीर गर्म होती है किन्तु सर्दी में इसे खाना बहुत लाभकारी है।
जानिए ऐसे करें लौंग का उपयोग
पेट की गैस से मुक्ति
सवेरे खाली पेट आधा गिलास पानी में 1 बूंद लौंग के तेल की डालकर जरूर पीजिए।
सर्दी जुकाम से राहत
मुख में लौंग रखने से सर्दी-जुकाम व गला दर्द भी से भी आराम मिलता है।
मुख की दुर्गन्ध करें दूर .
30 दिन तक प्रतिदिन सवेरे लौंग खाने से दुर्गन्ध दूर हो जाती है।
चेहरे के दाग-धब्बे
चुटकी भर लौंग का पाउडर एवं बेसन मिलाकर चेहरे पर पैक लगाइए।
बालों का रूखापन
पानी में 1-2 लौंग डालकर इससे बाल धोने से बालों की ये समस्या दूर हो जाती है।