कौन कौन खेलेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, जानिये

भारतीय टीम 2023 विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत रविवार को ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध करेगी. भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चिंता का विषय बने हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि गिल डेंगू से पीड़ित हैं।
ऐसे में माना जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया और फिर अफगानिस्तान के विरूद्ध मैच में नहीं खेलेंगे. मगर, अब कप्तान रोहित शर्मा ने गिल के प्रदर्शन पर ताजा अपडेट दिया है.
कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी खिलाड़ी और टीम का माहौल बहुत शानदार है. हम प्रतियोगिता शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। टीम में सभी लोग फिट हैं और हालांकि कप्तान ने स्वीकार किया कि शुभमन बीमार हैं, फिर भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध मुकाबले से बाहर नहीं किया गया है। ऐसे में यदि शुभमन नहीं खेलते हैं तो भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और रोहित पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।
2023 वर्ल्ड कप को लेकर कप्तान शर्मा जी ने आगे कहा, ”हमने पहले क्या किया है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि। हमारे लिए ये बहुत जरूरी होगा कि हम अपनी ताकत पर ध्यान दें, यहां के हालात को समझें।’