50वें मैच के बाद जानिए किन खिलाड़ियों का है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर कब्ज़ा

आईपीएल 2020 में अबुधाबी के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम राजस्थान रॉयल्स के सामने नजर आई। जहाँ पर टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पंजाब ने 20 ओवर में 185 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 7 विकेट से कर लिया। आज के मैच के बाद इन खिलाड़ियों का ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर कब्ज़ा नजर आ रहा है।

अभी ऑरेंज कैप की चर्चा करें तो फिर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने आज 46 रन बनाये। जिसके कारण ही अब उनके 13 मैच के बाद 641 रन हो गये। इस मैच में 5 रन बनाते ही केएल राहुल ने इस सीजन में 600 रन पुरे कर लिए। दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन 12 मैचों में 471 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर 12 मैचों में 436 रन बनाकर तीसरे स्थान पर है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 12 मैचों में 424 रन बनाकर चौथे स्थान पर है। आरसीबी के युवा ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल 12 मैचों में 417 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें स्थान पर है।

अगर पर्पल कैप की बात करें तो फिर अभी भी कगिसो राबाडा पहले नंबर पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने 12 खेलकर अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए 23 विकेट हासिल किये हैं। जबकि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी इस सीजन में 12 मैच खेलकर 20 विकेट अपने नाम किये हैं। तीसरे स्थान पर किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी नजर आ रहे हैं। जिन्होंने 13 मैच में 20 विकेट झटके हैं। रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर 13 मैचों में 19 विकेट झटककर पर्पल कैप की रेस में चौथे स्थान पर नजर आ रहे हैं। आरसीबी की युजवेंद्र चहल 12 मैचों में 18 विकेट झटक कर पर्पल कैप की रेस में पांचवें स्थान पर है।