लखनऊ में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थियों ने क्या बोला, जानिये

यूपी के 75 जिलों में गुरुवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। इसमें 89 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने का जिम्मा मिला था। परीक्षा में 4 लाख 72 हजार 882 अभ्यर्थी को भाग लेना था। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक पहली पाली में 4 लाख 23 हजार 108 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली में 4 लाख 22 हजार 500 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में हाइटेक कमांड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था। जहां से सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटिरिंग की गई। इसके लिए 23500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। वहीं कानपुर और मथुरा में मुन्ना भाई पकड़े गए। उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।
परीक्षार्थियों ने बताया कि 50 क्वेश्चन जनरल स्टडीज के थे। जबकि 50 क्वेश्चन भाषा के थे। इनमें हिंदी या इंग्लिश का चयन करना था। क्वेश्चन पेपर में पूछा गया कि बजरंग पुनिया और विजय दहिया किस खेल से जुड़े हैं? ‘चारु चंद्र की चंचल किरणें’ इसमें कौन सा अलंकार है? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू किस राज्य की राज्यपाल थीं? ऐसे प्रश्न पूछे गए।
अलीगंज में रहने वाले कुंवर सोमेश सिंह ने बताया कि मैंने पहली बार बीएड प्रवेश परीक्षा दी। पैटर्न मॉडरेट कहा जा सकता है। बहुत कठिन नहीं था। मेरिट हाई जानी चाहिए। रुबी ने बताया कि ज्यादातर प्रश्न आसान थे। चिनहट के कलीम का कहना था कि इस बार परीक्षा में सख्ती बहुत ज्यादा थी। जनरल स्टडी के सवालों में अच्छा स्कोर होने की उम्मीद है।
झंडे का अनुपात कितना होता है?
सात नहरों का देश किसे कहते हैं?
करंट की यूनिट क्या है?
भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?
खेलो इंडिया का आयोजन कब से शुरू हुआ है?
2023 इंडियन मेन हॉकी का कैप्टन कौन है?
ICC वीमेन 20-20 वर्ल्ड कप कौन जीता था?
बीरबल साहनी पुरातत्व विज्ञान सेंटर कहां पर स्थिति है?
राष्ट्रपति पर महाभियोग कौन लगा सकता है?
कला से संबंधित पद्म पुरस्कार किसे दिया गया है?
रायबरेली में परीक्षा केंद्रों पर जांच के बाद एंट्री दी गई।
रायबरेली में परीक्षा केंद्रों पर जांच के बाद एंट्री दी गई।
सुबह 9 बजे से परीक्षा, 8 बजे से एंट्री मिली
2 शिफ्ट में होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को एंट्री सुबह 8 बजे से दी गई। वहीं परीक्षा 9 बजे से शुरू हुई थी। पहली पाली की परीक्षा 12 बजे खत्म हो गई। इसके बाद सबसे ज्यादा मोबाइल वापस लेने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ सेंटर पर नजर आई। अब दूसरी शिफ्ट के लिए एंट्री दोपहर 1 बजे से मिली। इस पाली में परीक्षा का समय 2 से शाम 5 बजे तक है।
LU में यहां से मिला प्रवेश
गेट नंबर 1, 2 और 4 से एडमिट कार्ड दिखाकर प्रवेश मिला।
न्यू कैंपस में गेट नंबर 1 और 2 से एंट्री मिला।
लखनऊ विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले 5 जिलों के 73 केंद्रों पर 33 हजार 385 अभ्यर्थियों ने दिया एग्जाम
शहर केंद्र अभ्यर्थी
लखनऊ 35 17059
हरदोई 9 4231
रायबरेली 10 4284
लखीमपुर खीरी 10 4667
सीतापुर 9 3613
लखनऊ के 35 केंद्र पर 17 हजार अभ्यर्थी एग्जाम में हुए शामिल
बीएड प्रवेश परीक्षा शहर के 35 केंद्रों पर हुई। इसमें 70 ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए थे। 17059 अभ्यर्थियों ने इस बार परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था। परीक्षा में 14744 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 2315 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय परिसर और परीक्षा केंद्र में किसी भी बाहरी की एंट्री बैन थी। केंद्र पर किसी भी तरह की पाठ्य सामग्री लाने पर भी मनाही रही। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. राकेश द्विवेदी ने बताया कि दो परीक्षा केंद्र LU के मुख्य परिसर और सात केंद्र नए कैंपस में बनाए गए थे।

हरदोई में 3850 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 381 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं सीतापुर में 3260 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 353 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। लखीमपुर खीरी में 4317 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि 350 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। रायबरेली में 3857 अभ्यर्थी पहुंचे। जबकि 427 ने परीक्षा छोड़ दी।
बरेली में परीक्षा 19 केंद्रों पर चल रही है। परीक्षा में 8600 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम सिटी RD पांडेय ने बताया कि शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। कुल 38 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है। परीक्षा केंद्र CCTV कैमरों की निगरानी में है।

One Thought to “लखनऊ में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थियों ने क्या बोला, जानिये”

  1. Arpit Yadav

    english me questions bahut simple the jaiise gloomy ka antonmy paucha tha

Comments are closed.