वीवीआईपी और वीआईपी कार्यक्रम के चलते लखनऊ का ट्रैफिक दो जुलाई रविवार दोपहर 12 बजे से बदला रहेगा। बताया जा रहा है सोनेलाल पटेल की जयंती के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के बीच के शहीद पथ पर रास्ता और ट्राफिक में बदलाव किया गया है। खासकर दोपहर 12:00 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक किया ट्राफिक बदलाव जारी रहेगा।
इस दौरान कानपुर रोड बिजनौर की तरफ से आने वाले वाहन जुनाबगंज बनी मोड़ थाना बंथरा से सरोजनीनगर, कानपुर रोडअमौसी एयरपोर्ट, शहीद पथ की ओर नही आ सकेगें, बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज, गोसाईगंज या कटी बगिया, मोहान रोड, बुद्धेश्वर होकर अपने गतंव्य को जा सकेगें।
वहीं शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुये उतरेठिया शहीद पथ पुल, उतरेठिया रेलवे क्रासिंग अहिमामऊ, इन्दिरागॉधी प्रतिष्ठान कमता शहीद पथ, गोमतीनगर नहीं जा सकेगें बल्कि यह वाहन बाराबिरवा,बुद्धेश्वर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे।इस रास्ते वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
बिजनौर रोड से आने वाले भारी वाहन बिजनौर पुलिस चौकी (सीआरपीएफ सेन्टर) चौराहे से शहीद पथ बिजनौरअण्डर पास, रमाबाई अम्बेडकर मैदान की ओर नही आ सकेगे। रायबरेली रोड नगराम रोड की तरफ से आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
अयोध्या रोड की तरफ से आने वाले वाहन, अयोध्या रोड के तरफ से भारी वाहन रामसनेही घाट से लखनऊ की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह वाहन नईसड़क रोड तिराहा होकर हैदरगढ़ होते हुये रायबरेली या गोसाईगंज, मोहनलालगंज, बनी मोड़ होकर अपने गंतव्यकी ओर जा सकेगें।