जानिए कॉफी स्क्रब के फायदे

कॉफी का बना ये मास्क बढ़ती हुई उम्र में आपकी स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है। इसके लिए 2 चम्मच कॉफी पाउडर, 2 चम्मच कोको पाउडर, 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे साफ चेहरे और गर्दन में अच्छी तरह से लगाएं। हल्की मसाज के साथ इसे 20-25 मिनट लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें।

कॉफी डेड स्किन को निकालकर कोलेजन को बढ़ाता है। इसके साथ ही ये स्किन को मॉश्चराइज करने में मदद करता है। इसके लिए 2 बड़े चम्मच कॉफी, 2 बड़े चम्मच जैतून का तेल और 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और इससे शरीर की मालिश करें। कुछ देर लगा रहने के बाद नहा लें।

गर्म पानी में कॉफी मिलाएं और इसे आइस क्यूब ट्रे में डालकर फ्रीज में रख दें। जिससे कि यह छोटे बर्फ के टुकड़े बन जाएं। इसके बाद इस आइस क्यूब से सुबह और दोपहर आंखों के नीचे मालिश करें। इससे आंखों की तकान के साथ-साथ सूजन कम होगी।

अगर आप आइब्रो पेंसिल या आइब्रो जेल का उपयोग किए बिना नैचुरल तरीके से आइब्रो पाना चाहती हैं तो कॉफी आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए एक बाउल में 2 बड़े चम्मच कॉफी पाउडर, 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल और कुछ वैक्स बेस गर्म करें। अब अच्छी तरह से मिलाएं और ठंडा होने के बाद एक कंटेनर में स्टोर कर लें। इसके बाद इसे आप ब्रश की मदद से आसानी से लगा सकते हैं।

बालों को तेजी से बढ़ाने में आपकी मदद कॉफी कर सकती है। इसके साथ ही इससे आपके बॉल मुलायम और चमकदार होंगे। इसके लिए आवश्यकतानुसार कॉफी पाउडर और अरंडी का तेल मिलाएं और इसे स्कैल्प पर लगाकर अच्छे से मालिश करें। इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बालों को धो लें।

अगर आपके पैरों की स्किन डेड होने के साथ बहुत ही ज्यादा रूखी है तो कॉफी इसमें कारगर साबित हो सकती हैं। कॉफी स्क्रब ना सिर्फ डेड स्किन सेल्स को हटाता है बल्कि पैरों को पोषण और नमी भी देता है। स्क्रब बनाने के लिए आपको चाहिए 2 टेब्लस्पून नारियल का तेल, आधा कप कॉफी पाउडर और 2 टीस्पून वनिला एक्सट्रेट। इन सभी चीजों को लेकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे पैरों में अच्छी तरह से लगा लें। कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें।