कैंसर कोई भी हो सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक होता हैं और कई बार तो कैंसर जानलेवा भी हो बन जाता हैं। गले का कैंसर शरीर के लिए काफी नुकसानदायक होता हैं, ऐसे में एबनॉर्मल सेल्स की संख्या बढ़ जाती हैं जो गठान का रूप धारण कर लेते हैं। आज हम आपको बताएंगे गले के कैंसर के क्या संकेत होते हैं।
आवाज बदलना या आवाज में भारीपन आना
खाना निगलने में दिक्कत होना
तेजी से वजन घटना
लंबे गले में खराश रहना
कफ के साथ खून निकलना
गर्दन में सूजन और दर्द बने रहना
लंबे समय तक कान में दर्द होना