श्रीदेवी के बर्थ एनिवर्सरी पर जानें उनके बारे में खास बातें, असली नाम से गुपचुप शादी तक

बॉलीवुड इंडस्टी की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनको आज भी फैन्स याद करते हैं। श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था। श्रीदेवी ने बतौर बालकार ही काम करना शुरू कर दिया था और हिंदी सिनेमा के अलावा उन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेरा था। श्रीदेवी ने अपने दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया था। श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर आपको बताते हैं एक्ट्रेस के बारे में कुछ बातें….
बता दें कि श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा अयपन्न यंगर था, लेकिन फिल्मों में आने बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया। श्रीदेवी ने महज चार साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी। श्रीदेवी ने फिल्मी करियर तमिल फिल्म से बतौर एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया था। श्रीदेवी ने तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी आदि फिल्मो में काम किया है। लीड डेब्यू के पहले श्रीदेवी ने बॉलीवुड फिल्म जूली में बतौर बाल कलाकार काम किया था। श्रीदेवी ने अपने करियर में कई एक्टर्स के साथ काम किया और उनकी जोड़ी अनिल कपूर और जितेंद्र के साथ काफी हिट रही। जितेंद्र के साथ श्रीदेवी ने 16 फिल्मों में काम किया था, जिनमें 13 हिट रहीं और तीन फ्लॉप। बता दें कि श्रीदेवी का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी देओल के साथ काम किया है। श्रीदेवी को उनके कई फैन्स ‘चांदनी’ और ‘हवा- हवाई गर्ल’ भी बुलाते हैं।
श्रीदेवी ने 1970 में तेलुगू सिनेमा में फिल्म Maa Nanna Nirdoshi, 1967 में तमिल सिनेमा में Kandhan Karunai और हिंदी सिनेमा में 1972 में रानी मेरा नाम से डेब्यू किया था। अपने सिनेमाई करियर में श्रीदेवी ने करीब 200 से अधिक फिल्मों में काम किया और दर्शकों का दिल जीता। श्रीदेवी ने एक ओर जहां चुलबले अंदाज से फैन्स को दीवाना बनाया तो दूसरी ओर उनका रोमांटिक स्टाइल भी दर्शकों को भाया। श्रीदेवी की बेहतरीन हिंदी फिल्मों की लिस्ट में सदमा, नगीना, मिस्टर इंडिया, चांदनी, चालबाज, लम्हे, जुदाई, इंग्लिश-विंग्लिश, मॉम, निगाहें,फरिश्ते, लाडला, रूप की रानी चोरों का राजा सहित कई अन्य शामिल हैं।
बता दें कि श्रीदेवी अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखना पसंद करती थीं और इंटरव्यूज में भी इस बारे में अधिक बात नहीं करती थीं। साल 1984 में श्रीदेवी और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ में साथ नजर आए थे और कहा जाता है कि इसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर उन्होंने शादी कर ली। हालांकि ये शादी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई और 1988 में दोनों अलग हो गए। बताया जाता है कि इसकी वजह मिथुन का पहले से शादीशुदा होना और उनकी पत्नी योगिता बाली थी। बाद में श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की और दोनों के दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं।
अपने करियर के शुरुआती वक्त में श्रीदेवी खुद अपनी फिल्मों की डबिंग नहीं करती थीं। हालांकि धीरे धीरे वो खुद ही अपनी डबिंग करने लगी थीं। श्रीदेवी ने अपने करियर में डबल रोल भी निभाए थे। 1992 में रिलीज हुई ‘खुदा गवाह’ में वो अमिताभ बच्चन के साथ डबल रोल में दिखीं। इससे पहले 1989 में रिलीज हुई’चालबाज’ में भी श्रीदेवी डबल रोल निभा चुकी थीं। कहते हैं कि काबुल में ‘खुदा गवाह’ दस हफ़्तों तक हाउसफुल चली थी। इसमें श्रीदेवी ने एक पठान लड़की का किरदार निभाया था।
अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी के दिलों पर राज करने वालीं श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी के बाद सिनेमा से दूरी बना ली थी। इस बारे में जब श्रीदेवी से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर की परवरिश के लिए उन्होंने ये फैसला लिया था। वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि बाद में बेटियों के सपोर्ट के चलते ही उन्होंने सिनेमा जगत में 15 साल बाद 2011 में आई इंग्लिश विंग्लिश से वापसी की थी, जिसका निर्देशन गौरी शिंदे ने किया था।