आज जया बच्चन 75वां बर्थडे पर जानिए उनकी जिंदगी के कुछ ख़ास पहलू, पढ़िए रिपोर्ट

जया बच्चन का आज 75वां बर्थडे है। 1971 में रिलीज हुई फिल्म गुड्डी से अपने सिने करियर की शुरुआत करने वाली जया अब राजनीतिक दुनिया का भी जाना-माना नाम हैं। 15 साल की उम्र में फिल्मी पर्दे पर दिखने के बाद उन्होंने 25 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन से शादी कर ली थी। शादी के 18 साल तक उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और पूरा ध्यान परिवार पर दिया।

बिग बी कुली के सेट पर भयानक हादसे के शिकार हो गए थे। पूरा देश उनकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहा था। इस दौरान जया सिद्धि विनायक मंदिर जाती तो कभी डॉन के लगाए पंडाल पहुंच कर पति की सलामती के लिए विनती करती थीं।

जया और बिग बी के रिश्ते में छोटी-मोटी नोक-झोंक के किस्से भी मशहूर है। एक बार बिग बी पत्रकारों के साथ खाना खा रहे थे कि तभी जया ने उनसे गलती से चावल पूछ लिया, जिस पर वो भड़क गए थे। फिर भी 50 साल से दोनों एक साथ हैं।
पद्मश्री से सम्मानित जया ने 33 बाॅलीवुड फिल्मों में काम किया है। 1001 करोड़ की मालकिन जया अभी राज्य सभा की सांसद हैं।
जया का जन्म 9 अप्रैल 1948 को एक बंगाली ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता तरुण कुमार भादुड़ी एक जाने-माने कवि, साहित्यकार और पत्रकार थे। किसी ने नहीं सोचा होगा कि जया 15 साल की उम्र में फिल्मों में काम करने लगेंगी।

दरअसल, एक बार वो अपने पिता के साथ फिल्म की शूटिंग देखने गईं थीं। इसी दौरान फिल्मकार सत्यजीत रे को अपनी फिल्म महानगर के लिए एक 14-15 साल की लड़की की तलाश थी। तभी शर्मिली टैगोर की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने जया को फिल्म में कास्ट करने के लिए कहा। इस तरह 1963 में रिलीज हुई फिल्म महानगर से उन्होंने अपने सिने करियर की शुरुआत की।
इसके बाद फिल्मों के लिए जया जुनूनी हो गई। परिवार के मशवरे के बाद उन्हें FTII एक्टिंग कोर्स के लिए भेज दिया गया। वहां पर उनके एक्टिंग स्किल्स को बहुत सराहा गया और वो गोल्ड मेडिलिस्ट भी रहीं। जया का कोर्स अभी खत्म नहीं हुआ था कि फिल्ममेकर ऋषिकेश मुखर्जी FTII पहुंच गए और उन्होंने जया को फिल्म में काम करने देने की अपील की। इसके बाद कोर्स पूरा होने के बाद उन्होंने फिल्म गुड्डी में काम किया।
जया ने संजीव कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया है। एक इंटरव्यू में संजीव कुमार ने कहा था कि फिल्म अनामिका में जया उनकी हीरोइन थीं, कोशिश में पत्नी, शोले में बहू और परिचय में बेटी। फिर भी उन्हें इस बात मलाल रहा कि वो किसी फिल्म में उनके बेटे का रोल नहीं निभा सके। उनका मानना था कि जया एक अच्छी मां का रोल बेहद संजीदगी के साथ निभा सकती हैं।
1973 की फिल्म अनामिका में जया ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया। इसके बाद जंजीर फिल्म में दोनों नजर आए। ऐसा कहा जाता था है कि जंजीर से पहले बिग बी की 12 फिल्में फ्लॉप हो गईं थी, जिसके बाद कोई भी एक्ट्रेस उनके साथ काम नहीं करना चाहती थी। तब जया ने उनके साथ काम करने का फैसला किया था। इस पर अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा था कि अगर फिल्म हिट रही तो वो उन्हें घुमाने के लिए लंदन ले जाएंगे।
लंदन जाने की ये बात जब अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन को पता चली, तो वो गुस्सा हो गए। हरिवंश राय ने उनसे कहा कि अगर वो जया को लंदन ले जाना चाहते थे, तो उन्हें पत्नी बना कर ले जाएं। पिता के इस आदेश के बाद अमिताभ बच्चन ने 3 जून 1973 को जया भादुड़ी से शादी की।

अमिताभ बच्चन और जया एक दूसरे से प्यार जरूर करते थे लेकिन उनका अभी शादी करने का कोई विचार नहीं था। पिता के आदेश का अमिताभ अवहेलना नहीं कर सके थे।
किस्सा ये भी कहा जाता है कि फिल्म जंजीर की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे। दोनों ने एक दूसरे को फिल्मों में एक साथ काम करने से पहले ही देखा था। दरअसल, जब ऋषिकेश मुखर्जी FTII जया को कास्ट करने के लिए गए थे, तब बिग भी उनके साथ थे। वहां पर जया ने उन्हें पहली बार देखा था। शायद पहली नजर में उन्हें बिग बी से प्यार हो गया। लंबे कद और गहरी आंखों ने उन्हें बहुत आकर्षित किया था। वहीं बिग बी ने पहली बार जया को कुछ तस्वीरों को देखा था, जो उन्होंने किसी फोटोशूट के लिए खिंचवाए थे।
1981 में रिलीज हुई फिल्म सिलसिला। इस फिल्म में जया के साथ अमिताभ बच्चन और रेखा नजर आईं थीं। इसमें पहले जया काम नहीं करना चाहती थीं। वजह ये थी कि इन दिनों रेखा और अमिताभ के अफेयर की चर्चा जोरों पर थीं, जिस कारण आए दिन जया के घर पर क्लेश होता था। हालांकि बाद में जया इस फिल्म में काम करने के लिए मान गईं।

दरअसल, डायरेक्टर यश चोपड़ा ने पहले स्मिता पाटिल और परवीन बाॅबी को फिल्म में कास्ट किया था लेकिन बाद में उन्होंने जया और रेखा को कास्ट करने की सोची। उन्होंने इसके लिए बिग बी से भी बात की थी। इस पर उन्होंने यश चोपड़ा से कहा कि वो ही दोनों को फिल्म में काम करने के लिए राजी कर लें, उन्हें कोई भी आपत्ति नहीं है।

जब यश ने रेखा को क्लाईमेक्स बताया कि लास्ट में अमित मल्होत्रा ​​​​(अमिताभ बच्चन) चांदनी (रेखा) के साथ अपना एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर खत्म करके अपनी पत्नी शोभा मल्होत्रा ​​​​(जया) के पास लौटता है। इतना सुनते ही जया ने फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी थी।
कुली के सेट पर बिग बी के साथ एक बड़ा हादसा हो गया था। इस हादसे में उन्हें पेट में गहरी चोट लग गई थी, जिस वजह से उन्हें 2 महीने तक भर्ती रहना पड़ा। पूरी दुनिया उनकी सलामती के लिए दुआ मांग रही थी। वहीं जया भी अपने पति के जल्दी ठीक होने की उम्मीद में ऐसा कोई मंदिर नहीं छोड़ा, जहां उन्होंने जा कर पूजा अर्चना ना की हो।

इसी दौरान वो मुंबई के नामी डॉन वरदराजन के पंडाल में भी जाया करती थीं। वरदा राजन धार्मिक किस्म का शख्स था। वो हमेशा गणेश चतुर्थी के मौके पर पंडाल लगवाता था, जहां पर कई एक्ट्रेसेस आया करती थीं। जया भी वहां पर अपने पति की सलामती की दुआ मांगने जाया करती थीं।
अमिताभ बच्चन के साथ जया पिछले 50 साल से हैं। दोनों का ये सफर कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा। एक किस्सा अमिताभ बच्चन के 50वें बर्थडे के मौके का है। उन्होंने जया के साथ कई मीडिया चैनलों के पत्रकारों को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ के सवालों के साथ उनके और रेखा के रिश्ते पर भी सवाल किया। हालांकि इस बात पर दोनों ने बहुत शालीनता से ही जवाब दिया। इन सवालों से अमिताब बच्चन नाराज भी थे, लेकिन अपना धैर्य नहीं खोया। इंटरव्यू खत्म को जाने के बाद पत्रकारों को उन्होंने लंच भी कराया।
इसी दौरान अमिताभ का सारा गुस्सा जया पर निकल गया। दरअसल, लंच के दौरान जया ने उनसे चावल खाने के लिए पूछ लिया। इस पर वो भड़क गए और बोले- जब मैं चावल नहीं खाता हूं, तो आप मुझसे क्यों पूछ रही हैं। जया ने कहा- रोटियां अभी थीं नहीं, आपकी थाली खाली थी इसलिए मैंने पूछ लिया।
जया के इस जवाब पर उन्होंने कहा- जब तक रोटियां नहीं आएगी, मैं इंतजार कर लूंगा। बाद में गुस्सा शांत होने पर उन्हें जया को डांटने का पछतावा भी हुआ।
हमेशा से शालीन रहने वाले बिग बी का गुस्सा एक बार जया पर भड़क गया था। वो अलग बात है कि बाद में उन्हें इस चीज का पछतावा भी हुआ।
जया बच्चन आए दिन अपने भड़काऊ बयान की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। जिस वजह से लोग उन्हें खूब ट्रोल करते हैं। उनके इस बिहेवियर पर अभिषेक बच्चन ने 2019 में कॉफी विद करण में ये खुलासा किया था कि जया को क्लॉस्ट्रोफोबिया नाम की बीमारी है। ये ऐसी बीमारी है, जिसमें इंसान भीड़ को देखकर परेशान हो जाता है और अपना संतुलन खो देता है। कभी-कभी तो बेहोश भी हो जाता है।
अभिषेक ने बताया था कि जब वो उनके साथ बाहर निकलते हैं, तो यही प्रार्थना करते हैं कि रास्ते में पैपराजी ना मिल जाए। उन्होंने ये भी बताया था कि जया को नहीं पसंद है कि कोई बिना पूछे उनकी तस्वीर क्लिक करे।।
कई मौकों पर देखा गया है कि जया बच्चन मीडिया पर नाराजगी जाहिर करती हैं। उनका कहना होता है कि अगर आपको किसी भी सेलिब्रिटी की फोटो लेनी है तो पहले उससे अनुमति लेनी चाहिए।2018 के चुनावी एफिडेबिट के अनुसार जया बच्चन की कुल संपत्ति 1001 करोड़ की है। जया और बिग बी के पास करीब 12 लग्जरी गाड़ियां हैं। जिसमें मर्सिडीज कार, रेंज रोवर, पोर्श और रोल्स-रॉयस जैसी गाड़ियां शामिल हैं।