एक जुलाई को एलपीजी की कीमतें बदली थीं। जहां कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था, वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर न तो सस्ता हुआ और न ही महंगा। आज 5 जुलाई मंगलवार को देश में सबसे महंगा सिलेंडर 1249 रुपये का लेह में मिल रहा है। आईजोल में 1155 रुपये है तो श्रीनगर में 1119 रुपये। आइए जानें दिल्ली से पटना और लेह से कन्याकुमारी तक आज किस रेट पर मिल रहे हैं घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडर?
प्रमुख राज्यों में 5 जुलाई को इस रेट पर मिल रहा 14.2 किलो वाला घरेलू सिलेंडर
लेह 1249
आईजोल 1155
श्रीनगर 1119
पटना 1092.5
कन्या कुमारी 1087
अंडमान 1079
रांची 1060.5
शिमला 1047.5
डिब्रूगढ़ 1045
लखनऊ 1040.5
उदयपुर 1034.5
इंदौर 1031
कोलकाता 1029
देहरादून 1022
चेन्नई 1018.5
आगरा 1015.5
चंडीगढ़ 1012.5
विशाखापट्टनम 1011
अहमदाबाद 1010
भोपाल 1008.5
जयपुर 1006.5
बेंगलुरू 1005.5
दिल्ली 1003
मुंबई 1002.5
लखनऊ 2130.50
आगरा 2070.50
लद्दाख 2606.50
अंडमान निकोबार 2442
विशाखापट्टनम 2087.50
डिब्रूगढ़ 2083.50
पटना 2272
चंडीगढ़ 2040
दिल्ली 2021 रुपये
कोलकाता 2140 रुपये
मुंबई 1981 रुपये
चेन्नई 2186 रुपये
अहमदाबाद 2042.50
शिमला 2130
रांची 2194.50
बेंगलुरू 2108.50
भोपाल 2030
इंदौर 2119.50
जयपुर 2046.50
उदयपुर 2114.50
देहरादून 2067
बता दें रसोई गैस यानी एलपीजी की बिक्री जून में 0.23 प्रतिशत बढ़कर 22.6 लाख टन रही। यह जून, 2020 के मुकाबले 9.6 फीसदी और जून, 2019 की तुलना में 27.9 फीसदी अधिक है। जून, 2021 की तुलना में एलपीजी बिक्री छह प्रतिशत अधिक रही है।