अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेन्जोंगपा की फिल्म ऊंचाई इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्म को सूरज बड़जात्या डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर काफी समय से बज है। फिल्म का खूब प्रमोशन किया गया है और शुक्रवार तो फिल्म की शानदार स्क्रीनिंग भी हुई जिसमें कई स्टार शामिल हुए थे। अब शुक्रवार को क्योंकि फिल्म रिलीज हो रही है तो फैंस जानना चाहते हैं कि पहले दिन फिल्म कितनी कमाई करती है। बता दें कि पिछले कुछ समय में बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जादू नहीं चल रहा है तो ऐसे में देखने वाली बात है कि ये फिल्म क्या कमाल करती है। अब ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म को लेकर अनुमान लगाया है।
ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने कहा कि फिल्म ऊंचाई कुछ विशेष दर्शकों को टारगेट कर रही है। फिल्म की बड़ी स्टार कास्ट है और सबसे बड़ी बात यह राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म है। फिल्म पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ पर काफई निर्भर करती है। फिल्म का कलेक्शन शुक्रवार शाम से अच्छा हो सकता है। कमाई की बात करें तो फिल्म पहले दिन 1.5-2 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है। इसके बाद सोमवार को फिल्म कैसे होल्ड करती है यह भी फिल्म को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है।
इस फिल्म में खास बात यह है कि इसमें भारतीय लोगों के इमोशन्स और वो फीलिंग दिखेगी जो आज कल की फिल्मों में मौजूद नहीं होता। वैसे भी अब तक जो भी फिल्में चल रही हैं वो वही हैं जिनमें भारत कनेक्शन है।
हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर वकंडा फॉरएवर भी रिलीज हो रही है। यह साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ब्लैक पैंथर का सीक्वल है। चैडविक बोसमैन की साल 2020 में कैंसर से मौत होने के बाद फैंस अब इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे। भारत में सुपरहीरो फिल्मों को पसंद किया जाता है। यह फिल्म भारत में कई भाषा में रिलीज होगी। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग पिछले महीने से शुरू हो गई थी। गिरिष जौहर की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ओपनिंग डे पर 7-9 करोड़ कमाई कर सकती है।