जानिए बाइडन ने कैसे तय किया अमेरिका के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति तक का सफर

अमेरिका में डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडन ने देश के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। 78 वर्ष के जो बाइडन को अमेरिका के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल बिल्डिंग के ‘वेस्ट फ्रंट’ में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जनता के नेता, सुधारक और दूसरों का दर्द समझने वाले आदमी के रूप में मशहूर जो बाइडन किसी जमाने में देश के सबसे युवा सीनेटरों में से एक थे और आज अपने लंबे अनुभव के साथ अमेरिकी इतिहास के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति बनने तक का उनका यात्रा बहुत दिलचस्प रहा है। उनके पास लगभग पांच दशक का सियासी अनुभव है।

बचपन से ही राष्ट्रपति बनने का सपना

डेलावेयर से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ नेता बाइडन का बचपन से ही राष्ट्रपति बनने का सपना था, लेकिन तीसरे कोशिश में उनका सपना तब पूरा होता दिखा जब उन्होंने पिछले वर्ष 29 फरवरी को साउथ कैरोलाइना से डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी में जीत दर्ज कर कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया और अमेरिका के सियासी इतिहास में उनकी सबसे नाटकीय वापसी हुई । छह बार सीनेटर रहे डेमोक्रेटिक नेता बाइडन ने 78 वर्ष की आयु में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप को परास्त कर दिया । इससे पहले वह वर्ष 1988 और 2008 में राष्ट्रपति पद की दौड़ में दो बार असफल भी रह चुके हैं ।

बराक ओबामा के गुलाम उपराष्ट्रपति रह चुके हैं बाइडन

वाशिंगटन में पांच दशक गुजार चुके बाइडन व्हाइट हाउस में दो बार पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के गुलाम उपराष्ट्रपति रह चुके हैं । उन्होंने इस बार स्वयं को अमेरिका की जनता के सामने ट्रंप के विकल्प के रूप में मजबूती से रखा । इस बार अत्यधिक कड़वाहट भरे राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को पराजित कर बाइडन व्हाइट हाउस में सत्तासीन होने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज आदमी हैं । उन्होंने कहा, ”मैं इस पद का इस्तेमाल अमेरिका की आत्मा को बहाल करने, इस देश के आधार का पुनर्निर्माण करने, मध्यम वर्ग के लिए कार्य करने और अमेरिका को फिर से विश्व में सम्माननीय बनाने और यहां देश में हम सभी को एकजुट करने के लिए करना चाहता हूं । ”

  • बाइडन पहली बार 1972 में निर्वाचित हुए और डेलावेयर प्रदेश से छह बार सीनेटर रहे।
  • वह पहली बार 29 वर्ष की आयु में निर्वाचित होकर अमेरिकी सीनेट के लिए चुने जाने वाले सबसे युवा प्रतिनिधियों में से एक थे।
  • बाइडन ने 1988 और 2008 में भी अपनी पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनने के लिए दावेदारी की थी, लेकिन असफल रहे थे।
  • बाइडन पर यौन उत्पीड़न के आरोप भी लगे जिन्हें उन्होंने खारिज किया।
  • बाइडन को पिछले वर्ष राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी तब मिली थी जब प्रतिद्वंद्वी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने अप्रैल 2020 में उम्मीदवारी की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया।

पहली पत्नी और 13 वर्ष की बेटी की हुई थी दुर्घटना में मौत
स्पष्ट वक्ता के रूप में जाने जाने वाले बाइडन 1972 की कार एक्सीडेंट सहित अपने परिवार के साथ हुईं दुखद घटनाओं के बारे में खुलकर बात करते हैं । कार एक्सीडेंट में उनकी पहली पत्नी नीलिया और उनकी 13 महीने की बेटी नाओमी की मृत्यु हो गई थी और उनके बेटे ब्यू और हंटर गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।

46 साल के बेटे की ब्रेन ट्यूमर से हुई थी मौत

बाइडन की अपनी दूसरी पत्नी जिल जैकब से 1975 में मुलाकात हुई थी और फिर जून 1977 में उन्होंने विवाह कर ली । 1981 में उनकी बेटी एश्ले पैदा हुई । साल 2015 में बाइडन के बेटे 46 साल के ब्यू की ब्रेन ट्यूमर से मृत्यु हो गई, जिन्होंने इराक युद्ध में भाग लिया था और डेलावयेर के अटॉर्नी जनरल के रूप में सेवाएं दी थीं । 1988 में बाइडन को भी दिमाग से जुड़ी एक समस्या हुई थी ।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ