आयुष्मान खुराना के बारें में जानें, असली नाम से फिल्मों की अलग च्वाइस तक

अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने करियर में ऐसी कई फिल्मों में काम किया है, जिन्होंने सिर्फ दर्शकों को एंटरटेन ही नहीं किया बल्कि साथ ही साथ समाज को एक जोरदार मैसेज भी दिया। 14 सितंबर 1984 को आयुष्मान खुराना का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था। आयुष्मान खुराना मल्टी टैलेंटिड एक्टर हैं और दर्शकों का प्यार जीतने में हमेशा ही कामयाब रहते हैं। बर्थडे पर हम आपको बताते हैं एक्टर की कुछ खास बातें…
आयुष्मान खुराना का असली नाम निशांत खुराना है, हालांकि 3 साल की उम्र में उनके माता-पिता ने उनका नाम बदल दिया था। वहीं न्यूमरोलॉजी के चलते आयुष्मान के नाम में कुछ अक्षर भी एक्सट्रा हैं, जो उन्होंने बाद में जोड़े थे। आयुष्मान की पढ़ाई पंजाब से ही हुई है और उन्होंने पाच साल थिएटर भी किया। जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आयुष्मान ने बतौर रेडियो जॉकी काम करना शुरू किया। बतौर आरजे भी आयुष्मान को दर्शकों ने काफी पसंद किया और दिल जीता। आयुष्मान ने एमटीवी के साथ कुछ प्रोजेक्ट्स में भी काम किया। आयुष्मान खुराना ने इसके बाद बतौर होस्ट इंडियाज गॉट टैलेंट में अपना दम दिखाया।आयुष्मान ने साल 2022 में फिल्म विकी डोनर से सिनेमाई डेब्यू किया था। फिल्म में विकी ने स्पर्म डोनर का किरदार निभाया था, जो इससे पहले किसी भी फिल्म में या इस अंदाज में किसी अभिनेता ने नहीं किया था। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म हिट साबित हुई थी। इसके बाद नौटंकी साला, बेवकूफियां और हवाईजादा फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब साबित नहीं हुईं। लेकिन 2015 में आयुष्मान की किस्मत बदल दी। फिल्म दम लगा के हईशा ने आयुष्मान को रातों रात स्टार बना दिया। इसके बाद आयुष्मान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन, बधाई दो, आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल, बाला जैसी कई बेहतरीन लीग से हटकर फिल्में दी।
बता दें कि आयुष्मान खुराना एक मल्टी टैलेंटिड शख्सियत के मालिक हैं। आयुष्मान सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं बल्कि एक शानदार सिंगर भी हैं। पानी दा, मोह मोह के धागे, नज्म नज्म, नैना द क्या कसूर, एक मुलाकात जैसे कई सुपरहिट गानों को आयुष्मान अपनी आवाज दे चुके हैं। वहीं एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा आयुष्मान एक कमाल के होस्ट भी हैं। याद दिला दें कि आयुष्मान की शुरुआत रोडीज 2 से बतौर एंकर ही हुई थी। वहीं आयुष्मान लिखते भी बेहद प्यारा हैं।
आयुष्मान खुराना का नाम उन चुनिंदा सितारों में शुमार है, जिन्होंने अपने बचपन के प्यार को अपना जीवनसाथी चुना। आयुष्मान की पत्नी का नाम ताहिरा कश्यप और जानकारी के मुताबिक 12 साल तक दोस्ती के बाद दोनों ने साल 2008 में शादी की थी। ताहिरा और आयुष्मान के दो क्यूट किड्स भी हैं।
एक ओर जहां कुछ फिल्में क्रिटिक्स को पसंद आती हैं तो दूसरी ओर कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाती हैं। हालांकि ऐसी फिल्में कम ही हैं, जो दोनों जगह कमाल कर पाती हैं। ऐसे लिस्ट में आयुष्मान ने अपना दम दिखाया है। आयुष्मान ने अपनी फिल्मों से एक ओर जहां समाज को मैसेज दिया तो दूसरी ओर बॉक्सऑफिस पर दम भी दिखाया। शुभ मंगल सावधान,शुभ मंगल ज्यादा सावधान, बधाई दो, आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल, अनेक और बाला उनकी ऐसी ही कुछ फिल्में हैं। बात आयुष्मान की अपकमिंग फिल्मों की करें तो जल्दी ही वो ‘डॉक्टर जी’ और ‘एन एक्शन हीरो’ में दिखेंगे।