केएल राहुल का लखनऊ की हार पर कप्तान आया रिएक्शन, बताया कहां हो गई चूक

लखनऊ सुपर जायंट्स को मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत बताया है। उन्होंने बताया कि बल्लेबाजी में टीम को वैसी ही साझेदारी की जरूरत थी जैसा कि फाफ डु प्लेसी ने किया। लखनऊ को सात मैचों में तीसरी शिकस्त खानी पड़ी है। कप्तान ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत के बावजूद सामने वाली टीम को 15 से 20 रन अधिक बनाने दिए।
राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘हमने अच्छी शुरुआत की थी। शुरु में ही दो विकेट लेना और फिर पावरप्ले में कम स्कोर देना। हम उन्हें 15-20 रन कम पर रोक सकते थे। बल्लेबाज़ी में भी हमें साझेदारी की जरूरत थी, जैसा कि फाफ ने अपने अन्य साथियों के साथ किया था। हम वैसा नहीं कर सके। हमारी टीम अच्छी है और हमने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि दबाव में हमको और निखरने की जरूरत है, जिसे हमें सीखना है। बल्लेबाज़ी में सभी अच्छे फ़ॉर्म में हैं
182 रनों के लक्ष्या का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्रुणाल पांड्या ने 28 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। कप्तान केएल राहुल 30 के निजी स्कोर पर हर्षल पटेल का शिकार बने। वहीं, क्विंटन डी कॉक 3 तो मनीष पांडे 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इन दोनों ही बल्लेबाजों को जोश हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया।