लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने होम ग्राउंड पर इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में दूसरी जीत दर्ज की है। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। यह लखनऊ की हैदराबाद पर लीग में ओवरऑल दूसरी जीत भी है। दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं और दोनों ही लखनऊ ने जीते हैं।
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन बनाए। 122 रनों का टारगेट लखनऊ ने 16 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। अब्दुल समद 10 बॉल में 21 रन पर नाबाद रहे, वहीं राहुल त्रिपाठी ने 35, अनमोलप्रीत सिंह ने 31 और वॉशिंगटन सुंदर ने 16 रन बनाए। टीम के 5 बैटर्स दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
जवाब में कप्तान केएल राहुल (35 रन) और काइल मेयर्स ने लखनऊ को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 27 बॉल पर 35 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। यहां मेयर्स 13 रन बनाकर आउट हुए, फिर राहुल ने दीपक और क्रुणाल के साथ पारी आगे बढ़ाई। उन्होंने पंड्या के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की।
अंत में निकोलस पूरन (11) और मार्कस स्टोइनिस (10) ने टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। हैदराबाद से आदिल रशीद ने 2 विकेट लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और फजलहक फारूकी को एक-एक विकेट मिला।
क्रुणाल पंड्या दोहरा प्रदर्शन किया। पंड्या ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने हैदराबाद के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। पंड्या ने पहले ओपनर मयंक अग्रवाल को सस्ते में आउट किया। फिर अनमोलप्रीत सिंह को 31 और कप्तान ऐडन मार्करम को शून्य पर पवेलियन लौटाया।
केएल राहुल जिम्मेदारी भरी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। राहुल ओपन करने उतरे और कठिन पिच में संयम बनाए रखा। कप्तान ने 31 बॉल पर 35 रन बनाए।
मिश्रा-बिश्नोई की गेंदबाजी लखनऊ के स्पिनर अमित मिश्रा और रवि बिश्नाई ने भी शानदार गेंदबाजी की। अमित ने चार ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि रवि बिश्नोई ने अपने कोट के चार ओवर में सबसे कम 16 रन खर्च किए और एक विकेट भी लिया।
हैदराबाद की हार के कारण
स्पिन जाल में फंसे लखनऊ की पिच शुरुआत से स्पिनर्स के लिए मददगार लग रही थी। हैदराबाद के बैटर्स उनके सामने फंस गए। उन्होंने संभलकर बैटिंग नहीं की और 6 विकेट स्पिनर्स को ही दे दिया।
बैटर्स की धीमी पारी हैदराबाद के बैटर्स ने बेहद धीमी बैटिंग की। राहुल त्रिपाठी ने 41 बॉल खेलकर 35 रन बनाए, वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदें खेलीं और 16 ही रन बना सके। टीम के 5 बैटर्स दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और वे 121 रन ही बना सके।
इम्पैक्ट प्लेयर चुनने में गलती सनराजइर्स हैदराबाद ने पहली पारी में स्पिनर्स के खिलाफ फंसने के बाद भी इम्पैक्ट प्लेयर चुनने में गलती कर दी। उन्होंने स्पिनर मयंक मारकंडे और मयंक डागर में से किसी एक को नहीं चुना और पेसर फजलहक फारुकी को चुन लिया। नतीजा ये रहा कि हैदराबाद के पेसर्स के सामने LSG के बैटर्स ने खुलकर रन बनाए और वे दबाव में नहीं आए। टीम ने स्पिनर्स से केवल 6 ओवर बॉलिंग कराई, जबकि लखनऊ ने 13 ओवर कराए।
लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए।
राहुल त्रिपाठी ने 41 बॉल पर 35 और अनमोलप्रीत सिंह ने 26 बॉल पर 31 रन की संघर्णपूर्ण पारियां खेलीं। लखनऊ से क्रुणाल पंड्या को तीन सफलताएं मिलीं।
हैदराबादी बैटर्स को शुरुआत से स्पिनर्स के सामने परेशानी हुई। पावरप्ले में क्रुणाल पंड्या ने मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 विकेट लेकर अपना स्पेल खत्म किया। उनके अलावा रिस्ट स्पिनर अमित मिश्रा को 2 और रवि बिश्नोई को एक विकेट मिला। पेसर यश ठाकुर को भी एक विकेट मिला।
हैदराबाद के बाकी बैटर्स में अनमोलप्रीत सिंह ने 31, मयंक अग्रवाल ने 8, हैरी ब्रूक ने 3, वॉशिंगटन सुंदर ने 16 और आदिल रशीद ने 4 रन बनाए। उमरान मलिक और ऐडन मार्करम अपना खाता भी नहीं खोल सके। अब्दुल समद 10 बॉल में 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
पहला: तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर क्रुणाल पंड्या ने मयंक अग्रवाल को कवर पर मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच कराया।
दूसरा: 8वें ओवर की 5वीं बॉल पर क्रुणाल पंड्या ने अनमोलप्रीत सिंह को LBW कर दिया।
तीसरा : 8वें ओवर की आखिरी बॉल पर क्रुणाल पंड्या ने कप्तान ऐडन मार्करम को बोल्ड कर दिया।
चौथा: नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने विकेटकीपर निकोलस पूरन के स्टंपिंग कराया।
पांचवां : 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर यश ठाकुर ने अमित मिश्रा के हाथों शॉर्ट थर्ड मैच पर कैच किया।
छठा : 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर अमित मिश्रा ने वॉशिंगटन सुंदर को दीपक हुड्डा के हाथों लॉन्ग ऑफ पर कैच कराया।
सातवां : 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर अमित मिश्रा ने आदिश रशीद को दीपक हुड्डा के हाथों लॉन्ग ऑफ पर कैच कराया।
आठवां : 20वें ओवर की पहली बॉल पर उमरान मलिक रनआउट हो गए।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। टीम ने तीसरे ही ओवर में मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा दिया। ओपनर अनमोलप्रीत सिंह ने फिर राहुल त्रिपाठी के साथ पावरप्ले में कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए।