इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय ओपनर के एल राहुल ने शानदार पारी खेली। नॉटिंघम में शतक जमाने से चूके इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान पर शतक जमाने के साथ भारतीय दिग्गजों की लिस्ट में जगह बनाई। इससे पहले भारत की तरफ से सिर्फ दो ओपनर ने ही इस मैदान पर शतक बनाया था। राहुल इस मैदान पर शतक माने वाले भारत के तीसरे ओपनर बने।
लार्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 126 रन की साझेदारी कर टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 127 रन पर नाबाद खेली। जबकि रोहित 83 रन की पारी खेलकर वापस लौटे। कप्तान विराट कोहली ने 42 रन बनाए तो चेतेश्वर पुजारा महज 9 रन ही बना पाए।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक बनाने से चूके राहुल ने यहां अपनी धैर्य बनाए रखा और सेंचुरी पूरी की। 137 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से पचास रन पूरा करने वाले राहुल ने 212वीं गेंद पर शतक पूरा किया। इस दौरान 9 चौके लगाए जबकि एक छक्का देखने को मिला।
भारत की तरफ लार्ड्स में शतक बनाने वाले राहुल कुल 10वें बल्लेबाज बने। वीनू मांकड ने इस मैदान पर 1952 में शतक बनाकर भारतीय का खाता खोला था। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। बतौर ओपनर भी ऐसा करने वाले पहले भारतीय थे। इसके बाद 1990 में वर्तमान भारतीय कोच रवि शास्त्री ने शतक बनाया था। राहुल इस लिस्ट में शामिल होने वाले महज तीसरे ही भारतीय ओपनर हैं।
लार्ड्स में मीनू मांकड़, दिलिप वेंगसारकर, गुंडप्पा विश्वनाथ, रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, अजीत अगरकर, राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे इससे पहले शतक बना चुके हैं।