आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ज्यो-ज्यों प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के दिन नजदीक आ रहे हैं. त्यों-त्यों आगामी टूर्नामेंट के लिए भारत की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन को लेकर बहस तेज होती जा रही है. जारी दुविधा पर देश के पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा कमेंटेटर दीप दासगुप्ता ने अपना विचार साझा किया है. दिग्गज खिलाड़ी ने खासतौर पर विकेटकीपिंग के मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की है. 47 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि अगर केएल राहुल को शीर्ष क्रम में मौका नहीं मिलता है तो ऋषभ पंत को अंतिम एकादश में शामिल किया जाना चाहिए.
केएल राहुल मध्यक्रम में टीम इंडिया के लिए वनडे प्रारूप में एक अहम खिलाड़ी हैं. अपनी संयमपूर्ण भरी पारी से वह बल्लेबाजी क्रम को संतुलन प्रदान करते हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए वनडे सीरीज के दौरान उन्हें कई स्थानों पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था. जहां उनका प्रदर्शन मिला जुला रहा. आखिरी वनडे मुकाबले में उन्होंने जरुर 29 गेंदों में 40 रन बनाकर अपनी क्षमता की झलक दिखाई, लेकिन उच्च दबाव वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी उपयुक्तता पर अब भी सवाल बने हुए हैं.
वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत का आक्रामक दृष्टिकोण और विस्फोटक बल्लेबाजी उन्हें विकेटकीपर की भूमिका के लिए एक मजबूत दावेदार बनाती है. मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजों का बखूबी सामना करने में माहिर पंत मध्य क्रम में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. दासगुप्ता का मानना है कि बल्ले से पंत की खेल बदलने की क्षमता उन्हें टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण बनाती है, खासकर उन परिस्थितियों में जहां आक्रामक बल्लेबाजी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाती है.
दीप दासगुप्ता ने तेज गेंदबाजी आक्रमण पर भी बातचीत की है. उनका मानना है कि जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद भारतीय गेंदबाजी के अगुवाई करने की जिम्मेदारी अनुभवी मोहम्मद शमी और युवा अर्शदीप सिंह के ऊपर रहेगी. शमी टीम में महत्वपूर्ण क्षणों पर विकेट चटकाने के लिए मशहूर हैं, जबकि अर्शदीप अपनी गेंद को दोनों तरफ स्विंग और डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं.
दीप दासगुप्ता की तरफ से चुनी गई भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.