दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को लेकर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

केएल ने जियो हॉटस्टार से बात करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी खिलाड़ी के जीवन को पूरी तरह बदल देती है। उन्होंने कहा- पिछले तीन सत्र से कप्तान होने के नाते मैं टीम बनाने की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल रहा हूं। मैं समझता हूं कि टीम बनाते समय फ्रेंचाइजी किस तरह के दबाव का सामना करती हैं। लेकिन एक खिलाड़ी के नजरिए से यह और भी कठिन है क्योंकि आपका करियर दांव पर लगा होता है। आईपीएल 2025 के लिए पिछले साल हुई मेगा नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था। उनकी टीम पिछले टूर्नामेंट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। अब स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि नीलामी से पहले उन्हें कैसा लग रहा था।
केएल ने कहा- नीलामी खिलाड़ी के भविष्य को आकार दे सकती है या चुनौतियां पेश कर सकती है। मैं निश्चित रूप से पिछली नीलामी के दौरान नर्वस और चिंतित था। लेकिन साथ ही मैं जानता था कि यह मेरे करियर के लिए सही कदम था। थोड़ा उत्साह भी था, हालांकि ज्यादा लंबा नहीं रहा क्योंकि वास्तविकता जल्दी पता चल जाती है।

Leave a Comment