राहुल त्रिपाठी घरेलू क्रिकेट में जहां महाराष्ट्र के लिए खेलते हैं. वहीं आईपीएल में वह कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हैं. आईपीएल 2021 में भी इस युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी अच्छा था. इन्होने इस सीजन केकेआर के लिए 7 मैच खेले, जिसमे इन्होने 26.71 की औसत व 135.5 के स्ट्राइक रेट से कुल 187 रन बनाए थे. इसी बीच कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी गलत कारणों से चर्चा में हैं.
केकेआर के इस खिलाड़ी पर पुणे पुलिस ने शुक्रवार 28 मई को कथित तौर पर कोविड-19 लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया था. राहुल को आखिरी बार क्रिकेट मैदान पर आईपीएल के 14वें सीजन में केकेआर के लिए खेलते हुए देखा गया था.
पुणे के कोंढवा इलाके में बिना मास्क पहने कार चलाने के लिए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज पर जुर्माना लगाया गया है.
वह शुक्रवार दोपहर को कोंढवा के खादी मशीन चौक पर बिना मास्क पहने कार चला रहे थे. 30 वर्षीय खिलाड़ी पुलिस की नजरों से नहीं बच पाए और उन पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
पुलिस की तरफ से उसी के लिए एक रसीद भी जारी की गई है. कोंढवा थाने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सरदार पाटिल ने कहा, ‘क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी ने फेस मास्क नहीं पहना हुआ था और लॉकडाउन के दौरान बिना किसी कारण के गाड़ी चला रहा थे. कार में कुछ अन्य व्यक्ति भी सवार थे.’
राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल के कुल 52 मैच खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 25.54 की औसत से कुल 1175 रन बना लिए हुए हैं. राहुल त्रिपाठी 6 अर्धशतक आईपीएल में अब तक बना चुके हैं. वहीं यह खिलाड़ी आईपीएल में पुणे सुपरजायंट और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चूका है.
राहुल त्रिपाठी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 44 मैच खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 33.22 की औसत से कुल 2359 रन बनाए हुए हैं. वहीं वह अपने 38 लिस्ट ए मैचों के करियर में 28.85 की औसत से कुल 1010 रन बनाए हुए हैं.