कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) IPL के फाइनल में पहुंच गई है। KKR ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया।
कोलकाता की टीम चौथी बार इस लीग के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 2021 में फाइनल पहुंची थी। वहीं, हैदराबाद ने दूसरी बार क्वालिफायर-1 गंवाया है। अब भी सनराइजर्स के पास क्वालिफायर-2 जीतकर फाइनल में पहुंचने का मौका है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 19.3 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में कोलकाता ने 13.4 ओवर में 2 विकेट पर जीत हासिल कर ली। श्रेयस अय्यर ने ट्रैविस हेड के ओवर में लगातार 4 बाउंड्री जमाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 3 सिक्स और एक चौका जमाया। मिचेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 34 रन देकर 3 विकेट झटके।
SRH से राहुल त्रिपाठी ने 55 रन की पारी खेली। वे फिफ्टी जमाने वाले टीम के इकलौते बल्लेबाज रहे। उनके अलावा हेनरिक क्लासन ने 32 और पैट कमिंस ने 30 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिले।
रन चेज में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 बॉल पर नाबाद 58 रन बनाए, जबकि वेंकटेश अय्यर ने 28 बॉल पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 44 बॉल पर 97 रनों की साझेदारी हुई। पैट कमिंस और टी. नटराजन को एक-एक विकेट मिला।
खराब शुरुआत, 39 पर 4 विकेट गंवाए टॉस जीतकर बैटिंग कर रही हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। टीम ने 39 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ट्रैविस हेड 0 और अभिषेक शर्मा 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर 45/4 रहा।
मिडिल ऑर्डर फेल रहा टीम का मिडिल ऑर्डर फेल रहा। बीच के 5 बैटर्स महज 57 रन ही बना सके। नितिश रेड्डी 9 और शाहबाज अहमद शून्य पर आउट हुए। क्लासन ने 32 और अब्दुल समद ने 16 रन ही बना सके। वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर सनवीर सिंह भी खाता नहीं खोल सके।
पहले स्पेल में विकेट नहीं निकाल सके भुवी-कमिंस 159 रन का स्कोर डिफेंड कर रही हैदराबाद के स्ट्राइकर बॉलर की जोड़ी पहले स्पेल में विकेट नहीं ले सकी। शुरुआती 3 ओवर्स में पैट कमिंस और भुवनेश्ववर कुमार खाली हाथ रहे। टीम को पहली सफलता 4वां ओवर लेकर आए टी. नटराजन ने दिलाई। तब तक कोलकाता के ओपनर्स 44 रन की साझेदारी कर चुके थे।
खराब फील्डिंग, श्रेयस के 2 कैच ड्रॉप किए हैदराबाद की फील्डिंग भी खराब रही। टीम ने श्रेयस अय्यर के 2 कैच ड्रॉप किए। पहला क्लासन और राहुल त्रिपाठी की टक्कर के कारण छुटा, जबकि दूसरा ट्रैविस हेड से छूटा। बाद में श्रेयस ने 58 रन आक्रामक पारी खेल डाली। उन्होंने वेंकटेश अय्यर के साथ 44 बॉल पर नाबाद 97 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप कर डाली।
मैच के टार्निंग पॉइंट
- पावरप्ले में स्टार्क की गेंदबाजी
मिचेल स्टार्क ने पावरप्ले के अंदर हैदराबाद के तीन बैटर्स को पवेलियन भेज दिया था। उन्होंने पहले ओवर में ट्रैविस हेड को बोल्ड किया। उसके बाद पावरप्ले के आखिरी ओवर में लगातार दो झटके दिए। इससे हैदराबाद के बैटर्स दबाव में आ गए। - श्रेयस के कैच ड्रॉप
10वें ओवर की पहली बॉल पर क्लासन-त्रिपाठी से श्रेयस का हाई कैच छूट गया। फिर अगले ओवर में नटराजन की बॉल पर हेड ने श्रेयस का कैच ड्रॉप किया। जब श्रेयस का दूसरा कैच छूटा, तब वे 14 रन ही बना सके थे।
KKR: श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर),रमनदीप सिंह , वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
SRH: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, विजयकांत वियषकांत, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।