किसान सेना रिपब्लिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार कठेरिया लखीमपुर रवाना

लखनऊ: देश की जनता के लिए अन्न ऊपजाने वाले किसानों द्वारा शान्तिपूर्वक अपने हक एवं अधिकार के लिए संघर्ष किये जाने से बौखलाहट के कारण संघर्ष को दबाने के लिए घटिया राजनिति शुरू कर दी गई है |

किसानों से मिलने जाने वाले नेताओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा रोकने पर भड़के किसानों को खदेड़ा ही नहीं बल्कि बेरहमी ले लाठीचार्ज तक कर दी गई जिसके कारण कई किसानों को मौत के घाट उतार दिया गया | इस घटना को लेकर किसान सेना रिपब्लिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार कठेरिया अपनी टीम के साथ लखीमपुर खीरी पहुँच रहे हैं | कठेरिया ने बताया कि कोई मरे तो मरे सरकार बैक फुट पर बिल्कुल भी नहीं आना चाहती है जिसका खामियाजा जल्दी ही जनता भुगतवा देगी |

सरकार तो बैकफुट पर नहीं आएगी परन्तु अब जल्दी ही जनता इन्हें बैकफुच पर लाने वाली है अभी तो इनके सत्ता का नशा सीर चढा हुआ है | कठेरिया ने कहा कि मृत किसानों के परिवारों को एक-एक करोड़ पूर्व बतौर क्षतिपूर्ति एवं प्रत्येक परिवार को सरकारी नौकरी दी जाए | कठेरिया घटना स्थल पर पहुँच कर किसान भाईयों से उनके दु:ख में शामिल होकर उनके साथ आगे भी खड़े रहने के लिए आश्वस्त रहेगें की भावना से अपनी टीम के साथ आज लखनऊ से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए हैं |