इमरान के करियर की शुरुआती फिल्में थीं किडनैप और लक, 15 साल पुराना पेमेंट नहीं मिला

8 साल से इंडस्ट्री से दूर आमिर खान के भांजे इमरान खान एक बार फिर से चर्चा में हैं। इमरान इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। एक हफ्ते पहले उन्होंने यहीं एक यूजर को रिप्लाय देते हुए अपने कमबैक को लेकर अनाउंसमेंट की थी। अब इमरान ने एक और यूजर के कमेंट पर रिएक्ट किया है। उन्होंने बताया कि 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘किडनैप’ और 2009 में आई ‘लक’ के मेकर्स ने अब तक उनका फाइनल पेमेंट क्लीयर नहीं किया है।
दरअसल एक यूजर ने इमरान की एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें ट्रोल किया था। यूजर ने लिखा था- ‘अगर आप चाहते हैं कि इमरान आपको वो पैसा वापस करें जो आपने उनकी किडनैप और लक जैसी फिल्मों पर वेस्ट किया है तो इस कमेंट को 1 मिलियन लाइक दीजिए।
इसी कमेंट पर इमरान ने रिप्लाय देते हुए कमेंट किया, ‘वह पैसा पहले थिएटर ओनर्स को जाता है, फिर निर्माताओं को। इन दोनों ही फिल्मों के मेकर्स ने कभी मुझे फाइनल पेमेंट नहीं दिया। तो शायद हम सभी इस मुद्दे को उनके (मेकर्स) साथ उठा सकते हैं?’
इससे पहले एक यूजर को रिप्लाय करते हुए इमरान ने अपने कमबैक की अनाउंसमेंट की थी। एक्टर ने इंस्टाग्राम के नए फीचर थ्रेड्स का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था- ‘मैं आपको सुनता हूं और मैं इस पर काम कर रहा हूं। इतने समय तक मेरा इंतजार करने के लिए शुक्रिया।’ इमरान के इस थ्रेड पर एक फैन ने रिएक्ट करते हुए लिखा- हम लक 2 चाहते हैं।’
इमरान ने 2008 में फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। इसी साल अक्टूबर में इमरान की किडनैप और अगले साल 2009 में मल्टीस्टारर लक रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्में फ्लॉप रही थीं।
इसके बाद उन्हाेंने कई फिल्में कीं पर कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाए। आखिरकार 2015 में ‘कट्टी बट्टी’ के बाद उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया।