किच्चा सुदीप ने ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ फिल्म की तारीफ में कह दी बड़ी बात

KGF मेकर्स की कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ को साउथ में 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. लोगों ने इसके साउथ के बाद अब हिंदी में रिलीज होने डिमांड की थी, जिसके बाद हिंदी वर्जन को 14 अक्टूबर को मेकर्स ने रिलीज करने का फैसला किया है.

इसका हिंदी ट्रेलर भी जारी किया जा चुका है. इसी बीच स्टार एक्टर किच्चा सुदीप ने ‘कांतारा’ की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ‘फिल्म ने उन्हें निःशब्द कर दिया है.’

कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने ट्विटर पर अपनी एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लंबा-चौड़ा लैटर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म की कास्ट और क्रू के काम की खूब तारीफ की है. उन्होंने लीड एक्टर की खूब तारीफ की है. इसमें ऋषभ शेट्टू ने ही लीड रोल प्ले किया है और इसे उन्होंने ही डायरेक्ट किया है. म्यूजिक कंपोजर बी अजनीश लोकनाथ ने दिया है, जिसने खूब तारीफें बटोरी है.

तारीफ में एक्टर ने लिखा, ‘हम सभी इस बात के गवाह हैं कि ये बेहद ही शानदार फिल्म है लेकिन शायद ही हमें ऐसा कोई मिलता है, जो हमें निःशब्द कर देता है. ‘कांतारा’ एक ऐसी फिल्म है, जिसने ऋषभ शेट्टी के अभिनय का एक बड़ा प्रभाव छोड़ा है. कोई इस तरह से कैसे सोच सकता है. मैं शॉक्ड हूं कि अगर यह प्लॉट कागज पर होता तो स्क्रीन पर इसकी कल्पना के आधे से भी करीब होता. यहां तक कि क्लाइमेक्स, पेपर तो इसका एंडिंग एकदम सामान्य होती. ये डायरेक्टर का नजरिया है. इसके विजुअल्स खड़े होकर वाह-वाही के काबिल है. इसकी क्रिएटिव टीम को ढेर सारा प्यार. अजनीश को सलाम, वास्तव में वो एक मास्टर हैं. होम्बले फिल्म्स को बधाई’.

कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ (Film Kantara Story) की कहानी की बात की जाए तो इसमें एक गांव, जंगल और नाराज देवता की कहानी को दिखाया गया है. इसमें जमीनी विवाद और जंगल के सरंक्षण का मामला देखने के लिए मिलेगा. ये जमीनी विवाद देवता से जुड़ा है. फिल्म में देखेंगे कि कैसे एक जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए लोग बड़ा अनर्थ करने को तैयार होते हैं. जमीन का जुड़ाव उस देवता से होता है, जो तबाही की ओर इशारा करती है. इसकी स्टोरी बड़ी ही दिलचस्प है.