उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लेकर सोशल मीडिया में एक फर्जी खबर वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है मौर्य भाजपा से इस्तीफा देकर सपा में चले गए हैं। हमारी जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
दस्तक की पड़ताल में पता चला कि वायरल पोस्ट पूरी तरह झूठ है। भाजपा प्रवक्ता ने भी इस पोस्ट का खंडन किया।
क्या हो रहा है वायरल : फेसबुक यूजर रवि कुमार शिवहरे ने 3 जून को एक पोस्ट करते हुए दावा किया केशव प्रसाद मौर्य जी का समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। इस पोस्ट में एक चैनल की ब्रेकिंग प्लेट का यूज किया गया। इसमें लिखा गया कि केशव मौर्या ने ली सपा की सदस्यता। भाजपा छोड़ सपा में आए केशव मौर्या। इसके अलावा Nation Tv के साथ लिखा गया कि केशव प्रसाद मौर्या ने दिया भाजपा से इस्तीफा। समाजवादी पार्टी ग्रहण की सदस्यता।
दस्तक ने सबसे पहले वायरल पोस्ट में जिस नेशन टीवी का जिक्र किया गया, उसके यूट्यूब चैनल को खोजना शुरू किया गया। हमें पता चला कि नेशन टीवी नाम से 2 जून को एक वीडियो खबर अपलोड की गई थी। इसमें फर्जी हेडिंग का इस्तेमाल किया गया था।