उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लगभग 441.11 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. इन परियोजनाओं में 3 रेलवे ओवरब्रिज शामिल हैं. वहीं, कौशांबी को चित्रकूट से जोड़ने के लिए एक यमुना में ब्रिज समेत कई सड़कें भी शामिल हैं. उन्होंने बारी-बारी से सभी स्थलों पर पहुंचकर वैदिक मंत्रोचार के बीच भूमि पूजन किया. इसके बाद मंच पर पहुंचकर जिले की जनता को संबोधित भी किया.
पहले की सरकारों में सिर्फ घोषणाएं हुई
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकारें तमाम आईं और गईं लेकिन ज्यादातर सरकारों में सिर्फ योजनाओं की घोषणाएं हुई है. उनमें से आज भी योजनाएं आधी-अधूरी लंबित हैं. 2014 से लेकर अब तक भाजपा सरकार ने तमाम विकास कार्य करवाए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार परियोजनाओं का शिलान्यास भी करती है और उद्घाटन भी करती है.
देश कांग्रेस मुक्त हो रहा है
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अब कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं बचा है. देश कांग्रेस मुक्त हो रहा है. अभी तक प्रदेश में बुआ एवं भतीजे की सरकार थी. लेकिन, इस सरकार में भी प्रदेश की जनता के साथ धोखा ही हुआ है. उन्होंने कहा कि यमुना में ओवरब्रिज बन जाने से चित्रकूट और कौशांबी के रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे. दोनों स्थलों की दूरी कम हो जाएगी.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर की चर्चा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सबसे पहले चायल विधानसभा के सैयद सरावा में 107.735 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. इसमें रेलवे ओवरब्रिज सहित कई सड़कें शामिल हैं. इसके बाद उन्होंने मंझनपुर विधानसभा के गढ़वा गांव में लगभग 147.473 करोड़ की परियोजना का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया. इसी तरह सिराथू विधानसभा के अथसराय में लगभग 78.810 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. अंत मे डिप्टी सीएम ने सुजातपुर रेलवे स्टेशन के समीप लगभग 107.092 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण एवं भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. उन्होंने सयारा गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा किया.