केशव मौर्या के बेटे ने खुल्ले मंच से कही ऐसी बात, यूपी पुलिस भी हैरान!

योगेश कुमार मौर्या को शायद ही पहचानते हों, लेकिन इस वक्त इनका एक बयान सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाए हैं. इन्होंने जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अतीक की हत्या यूपी पुलिस ने की है. अब आप सोच रहेंगे होंगे कि आखिर कौन हैं ये और क्योंकि इनके बोलने पर इतना बम बवाल मचा हुआ है. चलिए, पहले आपको परिचय बताते हैं, फिर पूरा कारनामा सुनाते हैं. इनका नाम योगेश कुमार मौर्या. जनाब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और दिग्गज नेता केशव प्रसाद मौर्या के बेटे हैं. कौशांबी नगर पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम था. डिप्सी सीएम के सुपुत्र भी मंच पर मौजूद थे. सुपुत्र साहब ने इसके बाद बहुत बड़ा दिल करके सीधे पुलिस को अतीक की हत्या के लिए बधाई दे दी. योगेश मौर्या ने इतनी बड़ी बात कही आगे मंच पर लोगों ने पीठ भी थपथपाई.मतलब जिस अतीक अहमद को पुलिस कस्टडी में मारा दिया. पुलिस ने तुरंत तीन लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. लेकिन केशव मौर्या के पुत्र योगेश मौर्या ने अतीक की मौत की जिम्मेदारी पुलिस को दे दी गई. जब बाद में मीडिया ने सवाल पूछा, तो बोले जांच चल रहा है. हालांकि, जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर गर्दा माचने लगा, तो योगेश ने फेसबुक पर माफी मांग ली. उन्होंने लिखा- मैं क्षमा मांगता हूं, अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो. मैं आजीवन पार्टी और सर्वसमाज के हित के लिए कार्य करूंगा. लेकिन इसमें कहीं ये नहीं कहा गया कि आतीक को यूपी पुलिस ने मारा या हत्यारों ने. बड़ा सवाल तो ये है कि आजम की भैंस खोजने वाली यूपी पुलिस अब डिप्टी सीएम के बेटे से मिली बधाई को स्वीकार करेगी या नहीं?