डायरेक्टर करण सिंह त्यागी जलियांवाला बाग नरसंहार पर फिल्म लेकर आए हैं. नाम है ‘केसरी चैप्टर 2’. अक्षय कुमार फिल्म में लीड रोल में नजर आए हैं. उनके साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी फिल्म में अहम रोल में हैं. ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. क्रिटिक्स के साथ-साथ फैंस की तरफ से भी फिल्म को सराहा जा रहा है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा परफॉर्म करती दिख रही है.
‘केसरी 2’ 18 अप्रैल (शुक्रवार) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पहले दिन इस फिल्म ने कितनी कमाई की है, उसका सटीक आंकड़ा तो शनिवार सुबह सामने आएगा, लेकिन फिलहाल अनुमानित आंकड़ा सामने आ गया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. सैकनिल्क के अनुसार पहले दिन इस फिल्म ने 7.50 करोड़ रुपये की अनुमानित कमाई की है.
9 करोड़ रुपये तक जा सकती है ‘केसरी 2’ की कमाई
कमाई का ये आंकड़ा शुक्रवार रात 10 बजे तक का है. 19 अप्रैल की सुबह जब फाइनल डेटा सामने आएगा तो उसमें थोड़ा बहुत-अंतर देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि फिल्म 9 करोड़ तक पहुंच सकती है. खैर, ‘केसरी 2’ ने अक्षय की ही साल 2024 में आई दो फिल्मों को ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
इन दोनों फिल्मों से आगे निकली ‘केसरी 2’
साल 2024 में आई अक्षय कुमार की उन दो फिल्मों में पहला नाम ‘सरफिरा’ का है और दूसरी फिल्म है ‘खेल खेल में’. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार ‘सरफिरा’ ने पहले दिन 2.50 करोड़ और ‘खेल खेल में’ ने 5.23 करोड़ रुपये अपने नाम किए थे. यानी ‘केसरी 2’ दोनों ही फिल्मों से आगे निकल गई है. अक्षय कुमार ने इस फिल्म में वकील सी. शंकरन नायर का किरदार निभाया है. शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग नरसंहार को लेकर जनरल डायर को चुनौती दी थी. उनके किरदार में अक्षय कुमार के परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है.