दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में एक हफ्ते की लॉकडाउन की घोषणा करते हुए प्रवासी लोगों से दिल्ली नहीं छोड़कर जाने की अपील की पर उसका कोई असर नहीं हुआ। घोषणा होते ही लोगों ने बोरिया-बिस्तर समेट कर अपने गांव के लिए बस या ट्रेन पकड़ ली। सोमवार रात तक आनंद विहार आईएसबीटी पर पिछले साल जैसा दृश्य दिखाई देने लगा।
वैसे, अरविंद केजरीवाल ने प्रवासी कामगारों से कहा था कि ‘मैं हूं ना’, पर उसके बाद भी आनंद विहार आईएसबीटी पर हजारों लोगों को अपने घर रवाना होने के लिए बस पाने की कोशिश करते देखा गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आनंद विहार पर आईएसबीटी और रेलवे स्टेशन पर 5,000 से अधिक लोग पहुंच गए और यह संख्या बढ़ती जा रही है।