विकी कौशल से उम्र और कमाई दोनों में आगे हैं कटरीना कैफ

बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्दी ही दमदार अभिनेता विकी कौशल (Vicky Kaushal) के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। विकी कौशल और कटरीना कैफ शादी की रस्मों के लिए राजस्थान रवाना हो चुके हैं, हालांकि दोनों ने अब तक शादी को ऑफिशियल तौर पर कंफर्म नहीं किया है। बीते लंबे वक्त से विकी कौशल और कटरीना कैफ एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन कभी भी दोनों ने अपने रिश्ते का ऐलान नहीं किया। विकी- कटरीना की शादी के बीच एक्ट्रेस और अभिनेता की नेट वर्थ के साथ ही साथ लाइफस्टाइल चर्चा में आ गई है।
बता दें कि विकी कौशल और कटरीना कैफ की उम्र में पांच साल का अंतर है। कटरीना अपने होने वाले पति विकी से 5 साल बड़ी हैं। कटरीना की उम्र जहां 38 साल है तो वहीं विकी की उम्र 33 सा है। यानी कटरीना कैफ का नाम भी उन सितारों की लिस्ट में शुमार हो जाएगा, जो अपने पति से उम्र में बड़ी हैं। उम्र के अलावा कटरीना का सिनेमाई करियर भी विकी से बड़ा है। कटरीना ने 2003 में फिल्म बूम से बॉलीवुड डेब्यू किया था, यानी उन्हें बॉलीवुड में 18 साल हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर विकी कौशल ने 2012 में बॉलीवुड डेब्यू किया था।
जानकारी के मुताबिक कटरीना कैफ की नेट वर्थ 224 करोड़ रुपये हैं और एक फिल्म के लिए वो 11 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। इसके साथ ही साथ कटरीना कैफ, ब्यूटी ब्रांड ‘के ब्यूटी’ की भी मालकिन हैं। इसके साथ ही कहा जाता है कि कटरीना ने नायका में चार करोड़ रुपये इंवेस्ट किए थे, जिसके बाद अब उन्हें इससे 24 करोड़ रुपये मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कटरीना कैफ के पास 3-4 लग्जरी कारें हैं। इस लिस्ट में रेंज रोवर से लेकर ऑडी तक शामिल है।

विकी की नेट वर्थ
बात विकी की नेट वर्थ की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये है। वहीं एक फिल्म के विकी करीब 3-4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। कहा जाता है कि ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए विकी को 2-2.5 करोड़ रुपए मिलते हैं। याद दिला दे कि विकी को फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से फेम मिला था।
गौरतलब है कि विकी कौशल और कटरीना कैफ अब तक किसी भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आए हैं। वहीं बात कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्मों की करें तो वो जल्दी ही ‘फोन भूत’, ‘जी ले जरा’ और सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी। इसके साथ ही बात विकी कौशल के प्रोजेक्ट्स की करें तो वो ‘गोविंदा मेरा नाम’, ‘द इम्मॉर्टल अश्वथामा’, ‘तख़्त’और ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में नजर आएंगे।