कटनी: अवैध शराब हुई जब्त

कटनी । अवैध शराब की विक्री की सूचना पर झिझरी पुलिस ने दविश देकर6900 रुपए की अवैध शराब जप्त की है । NH 30 हाइवे पर हाइवे ढाबा में अवैध शराब की विक्री की सूचना मिलने पर झिझरी चौकी प्रभारी रश्मि सोनकर एवम स्टाफ द्वारा सम्बंधित ढाबे में दबिश दी गई । इस कार्यवाही में पुलिस अमले द्वारा 10 लीटर अंग्रेजी एवम देशी शराब जप्त की गई है । जप्त की गई शराब की कीमत 6900 से रुपए बताई जा रही है ।इस दौरान सम्बंधित आरोपी रजनी नायक पति अमित नायक उम्र38 वर्ष झिझरी निवासी माधवनगर के विरुद्ध कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम की धारा 34,36 के तहत प्रकरण भी पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा विवेचना में लिया गया है । इस कार्यवाही को दौरान झिझरी चौकी प्रभारी रश्मि सोनकर ,प्रधान आरक्षक मनीष अतरौलिया ,मनीष कोरी एवम अन्य स्टाफ की मौजूदगी रही