कटघोरा :- शासन के निर्देश पर उर्जाधानी कोरबा जिले में आगामी सात दिवस के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिला कलेक्टर कार्यालय सह नोडल अधिकारी (कोविड-19 रोकथाम) के निर्देशानुसार यह लॉकडाउन कोरबा जिले के पांच नगरीय निकायों व तीन ग्राम पंचायतों में 28 जुलाई तक पूर्णरूप से प्रभावशील रहेगा. इसके तहत सम्बंधित निकाय व पंचायत के लोगों के लिए आम यातायात के साधन व अन्य सुविधाएं पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगी. जिला कलेक्टर कार्यालय ने जिले के अनुविभाग प्रमुखों को उक्त लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है. यद्यपि जिले के भीतर कई औद्योगिक, ऊर्जा इकाई संस्थाने है जहां लॉकडाउन के दौरान भी कार्य अनवरत जारी रहेगा. यह संचालन पूरी तरह सशर्त होगा.
(ज़िला संवाददाता उत्सव यादव कोरबा छत्तीसगढ़)