करण वीर मेहरा ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी जीत ली है. अपनी जीत के बाद, उन्होंने अपनी मां और बहन के साथ एक दिल को छू लेने वाली फोटो शेयर की, जिसमें वे ट्रॉफी पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. ‘जिस पल का हमें बेसब्री से इंतजार था, वो अब आ चुका है. TheKaranVeerMehraShow ने ‘बिग बॉस 18′ जीतकर इतिहास रच दिया है. ये जीत सिर्फ करण की नहीं, बल्कि उनके फैंस की भी है. KVMNation, ये आपकी ताकत का नतीजा है. दूसरी ट्रॉफी भी अब घर की शोभा बढ़ा रही है. जश्न मनाने का समय आ गया है!’
करण वीर मेहरा अब सिद्धार्थ शुक्ला के बाद दूसरे ऐसे कंटेस्टेंट बन गए हैं जिन्होंने ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ दोनों में जीत हासिल की है. ये सक्सेस उनके करियर में एक और खास चैप्टर बन गया है.
शो में चैलेंजेस का सामना
शो के दौरान करण वीर मेहरा ने बहुत सी मुश्किल भरे हालातों का सामना किया. उनकी उम्र और निजी जिंदगी को लेकर साथ के कंटेस्टेंट ने कई बार टिप्पणियां कीं, लेकिन करण ने हमेशा धैर्य से इनका जवाब दिया. शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग के साथ उनकी गहरी दोस्ती और विवियन डीसेना के साथ मनमुटाव ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है.
मनोरंजन जगत में करण का सफर
करण वीर मेहरा का करियर टीवी, फिल्मों और वेब सीरीज तक फैला हुआ है. उन्होंने 2005 में ‘रीमिक्स’ शो से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘पवित्र रिश्ता,’ ‘हम लड़कियां,’ और ‘साथ रहेगा ऑलवेज’ जैसे शोज में अपनी छाप छोड़ी. वेब सीरीज में भी करण ने अपनी पहचान बनाई है. ‘इट्स नॉट दैट सिंपल’ और ‘पॉइजन 2’ में उनके काम की तारीफ की गई. आने वाले समय में वो ‘कपल ऑफ मिस्टेक्स’ नामक सीरीज’ में नजर आएंगे.’ करण की इस जीत ने उनके फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया है. सोशल मीडिया पर उनके सपोर्टर्स KaranKeVeeron और KVMNation के साथ उनकी जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं.