करण जौहर ने गोवा में फैलाई गंदगी, कंगना रनौत ने यूं लगाई फटकार

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए उस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें दावा किया गया है कि निर्देशक करण जौहर की फिल्म निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस ने गोवा के एक गांव में दीपिका पादुकोण संग किसी प्रोजेक्ट पर शूटिंग खत्म करने के बाद वहां कथित तौर पर बायोमेडिकल वेस्ट या चिकित्सा अपशिष्टों का अंबार लगा दिया है.

कंगना ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा, ‘मूवी इंडस्ट्री न केवल देश के नैतिक मूल्यों और संस्कृति के लिए एक वायरस है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी नुकसानदेह और घातक बन गई है. एक तथाकथित बड़े प्रोडक्शन हाउस के इस मलिनापूर्ण, घृणित और गैंर-जिम्मेदाराना रवैये को देखिए. कृपया मदद करें.’

कंगना की यह प्रतिक्रिया उस वक्त सामने आई, जब एक यूजर ने उस एक न्यूज हेडलाइन के स्क्रीनशॉट को साझा किया, जिसमें दावा किया गया है कि धर्मा प्रोडक्शंस ने कथित तौर पर गोवा में स्थित एक गांव नेरूल में दीपिका पादुकोण के साथ एक शीर्षकहीन फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद किस कदर गंदगी मचाई है.

यूजर ने अपने इस पोस्ट को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘अगली बार जब करण जौहर और दीपिका पादुकोण कुदरत को लेकर फिक्रमंद होने का ढोंग करेंगे, तो याद रखिएगा कि इनके द्वारा गोवा में सड़क के किनारे सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों के पीपीई किटों के अलावा बायोमेडिकल वेस्ट फैलाए गए हैं. इनसे भारी जुर्माना लेना चाहिए और साथ ही साथ इसका विरोध भी करना चाहिए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ