400 करोड़ का कलेक्शन कर कांतारा ने रचा इतिहास, 18 करोड़ में बनी इस फिल्म ने तोड़े कई रिकार्ड

कांतारा ने पूरी दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है। अकेले कर्नाटक में फिल्म ने 168 करोड़ का कलेक्शन कर केजीएफ-2 तक को पीछे छोड़ दिया है। मामूली बजट में बनी इस फिल्म की कमाई देखकर फिल्म पंडित से लेकर नॉर्मल ऑडियंस भी हैरान हैं। फिल्म की कमाई ऐसे ही बढ़ती रही तो ये जल्द ही रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र और कमल हसन की फिल्म विक्रम के लाइफ टाइम बिजनेस को पीछे छोड़ देगी।
कांतारा को रिलीज हुए लगभग 50 दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन फिल्म की कमाई का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म ने हाल ही में 400 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
कर्नाटक में शानदार कमाई के साथ कांतारा ने केजीएफ चैप्टर-2 जैसी बड़े बजट की फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। कर्नाटक में फिल्म ने 168 करोड़ की कमाई की है। वहीं बात अगर डबिंग वर्जन की हो तो हिंदी लैंग्वेज में फिल्म ने 82 करोड़ का कलेक्शन किया है जो हाल ही में रिलीज हुई कई मिड रेंज फिल्मों से बेहतर है। तेलुगु वर्जन में भी फिल्म ने 42 करोड़ का बिजनेस किया है। ओवरसीज में भी फिल्म का कलेक्शन 44 करोड़ के आस-पास है।
कमाई के मामले में कांतारा इस साल की छठी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। कांतारा अब कमल हसन की विक्रम के कलेक्शन को ओवरटेक करने से चंद दूरी पर है। कांतारा का कलेक्शन ऐसे ही बढ़ता रहा तो वो जल्द ही विक्रम (414 करोड़) और ब्रह्मास्त्र (431 करोड़) को पीछे कर देगी।

ऋषभ शेट्टी स्टारर इस फिल्म को थिएटर्स में 30 सिंतबर को रिलीज किया गया था। आज कल की फिल्में जो रिलीज के दो सप्ताह बाद ही दम तोड़ देती है वहीं कांतारा लगभग दो महीने से नॉन-स्टॉप कमाई किए जा रही है। हालांकि रिलीज के शुरुआती दिनों में फिल्म की कमाई काफी स्लो थी लेकिन धीरे धीरे जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म ने कमाई की रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी। मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म की शानदार कमाई को देखते हुए मेकर्स ने इसे 14 अक्टूबर को हिंदी,तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया।
ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी कांतारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने क्रिटिक्स के साथ साथ फिल्ममेकर्स की नींद उड़ा दी है। छोटे बजट के बावजूद फिल्म ने इतना बड़ा बिजनेस कर सबको चौंका दिया है। फिल्म को IMDb पर बेस्ट रेटिंग भी मिली है। कांतारा ने IMDb पर 9.4 की रेटिंग हासिल कर बेस्ट इंडियन फिल्म बनने का रिकार्ड बना दिया है। इससे पहले ये रिकार्ड केजीएफ-2 के नाम था।