कंगना की मां का छलका दर्द- महाराष्ट्र सरकार ने बहुत बुरा किया, मेरी बेटी के साथ कुछ भी हो सकता था

कंगना रनौत का ऑफिस गिराए जाने की घटना को अभिनेत्री की मां ने निंदनीय बताया है. कंगना की मां आशा रानौत ने कहा कि अगर आज उनकी बेटी को सुरक्षा नहीं मिली होती तो उसके साथ कुछ भी हो सकता था.

कंगना की मां आशा रनौत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जो काम किया वो बहुत निंदनीय है. मैं उसका कड़े शब्दों में विरोध करती हूं. मुझे इस बात की खुशी है कि पूरा भारतवर्ष मेरी बेटी के साथ है. मुझे अपनी बेटी पर गर्व है कि वो हमेशा सच्चाई के साथ रही है और आगे भी रहेगी.

कंगना को सुरक्षा देने पर गृह मंत्री का धन्यवाद करते हुए आशा देवी ने कहा, ‘मैं देश के गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मेरी बेटी को सुरक्षा प्रदान करवाई. अगर आज उसे सुरक्षा नहीं मिली होती तो उसके साथ कुछ भी हो सकता था.’

दफ्तर पहुंची कंगना ने लिया तोड़फोड़ का जायजा

मालूम हो कि कांगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच की खींचतान इतना बढ़ गई कि 8 सितंबर को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने खार इलाके में स्थित कंगना के ऑफिस पर नोटिस चिपका दिया और इसके अगले ही दिन यानी 9 सितंबर को दफ्तर के कई हिस्सों को गिरा दिया.