बिग बॉस 15 के मेकर्स ने हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें शो में कई सेलिब्रिटी गेस्ट अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 15 में पहली बार बीबी ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल भी दिखाई दे रही हैं। दिव्या शो में करण कुंद्रा को सपोर्ट करने आई हैं, लेकिन शो के प्रोमो में वो शमिता शेट्टी से भिड़ती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में दिव्या, शमिता से कहती हुई नजर आ रही हैं, “यह एटीट्यूड रहा ना, तो अगले चार सीजन भी आ जाएगी तो भी जीत नहीं पाएगी।” यह सुनकर शमिता ने कहा, “मुझे तेरी परमिशन की जरूरत नहीं है। तुझे तो पूछा भी नहीं था, यहां आने के लिए। इस पर दिव्या कहती हैं, “मुझे आना भी नहीं था घर में।” दिव्या के इस जवाब पर शमिता जोर से हंसने लगती हैं।
टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। काम्या ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। काम्या ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं पहली और दूसरी लहर में बच गई थी। लेकिन तीसरी लहर में खुद को बचा नहीं पाई। मुझे तेज बुखार है। सिर घूम रहा है। बदन में दर्द भी है। मैं कोविड पॉजिटिव हो गई हूं। लेकिन खुद को पॉजिटिव रख रही हूं। यह भी गुजर जाएगा। मास्क लगाएं और सुरक्षित रहें। याद रखें कि 2022 हमारा है।
टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बादशाह, शिल्पा से कहते हैं, “शिल्पा मैम आज मेरी डाइट क्या है?” इस पर शिल्पा मुंह बनाती हैं और कहती हैं, “देखो मैं छह बादाम लाई हूं। पिछली बार मैं आठ बादाम लाई थी, मुझे खाने को एक मिला।” शिल्पा की बात सुनकर किरण खेर कहती हैं, “तुम इतनी कंजूस हो। यहां इतने लोग बैठे हैं और तुम छह-आठ बादाम ला रही हो।
बिग बॉस 15 के मेकर्स ने शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें नेहा भसीन और अभिजीत के बीच आपस में तीखी बहस होती हुई नजर आ रही है। वीडियो में नेहा, अभिजीत से कहती हैं, “पैर की जूती बोलोगे ना, तो जूते से मारूंगी आपको अंदर आकर। यह सुनकर अभिजीत कहते हैं, “मेरी भाभी हैं ना टकली करेगी तुझको। अभिजीत के इस स्टेटमेंट पर सलमान खान और नेहा दोनों ही काफी शॉक्ड नजर आते हैं।
टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ फेम शिखा सिंह हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुई थीं। शिखा की डेढ़ साल की बेटी है और वो कोरोना से संक्रमित होने की वजह से उससे मिल भी नहीं पा रही हैं। इस बारे में बात करते हुए शिखा कहती हैं, “मेरी बेटी अलायना मेरे कमरे का दरवाजा लगातार खटखटा रही है और कहती है मम्मा, मम्मा और मैं इसका कुछ नहीं कर पा रही हूं। मेरे पति करण, पायलट हैं। उन्होंने अपनी ड्यूटी से छुट्टी ली हुई है, क्योंकि घर पर देखभाल के लिए कोई नहीं है। मेरे घर पर एक बाई है जो अलायना की देखभाल के लिए है, लेकिन वह सब कुछ अकेले नहीं संभाल पा रही थी। पिछले चार दिन बहुत खराब गए हैं, क्योंकि जब भी मैं बेटी के रोने की आवाज सुनती हूं तो मेरा दिल टूट जाता है। मेरे पति हर चीज अच्छी तरह से मैनेज कर रहे हैं। जब अलायना रोती है तो वह उसके लिए लोरी भी गाते हैं। मुश्किल घड़ी में हम अपने पैरेंट्स को परेशान नहीं करना चाहते थे। मैं बस इंतजार कर रही हूं कि यह क्वारनटीन पीरियड जल्दी से खत्म हो और मैं अपनी बेटी से मिल पाऊं।”