अमेरिका में हर कदम मजबूत हो रहीं कमला हैरिस, 200 से अधिक पूर्व रिपब्लिकनों ने किया खुला समर्थन

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन एक दूसरे से बढ़त हासिल करने की कोशिश में लगे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस लगातार समर्थकों को जोड़ रही हैं। 200 से अधिक पूर्व रिपब्लिकनों ने कमला हैरिस के समर्थन में खुला पत्र लिखा है।

उन्होंने प्रगतिशील रिपब्लिकनों से ट्रंप के बजाय कमला हैरिस का समर्थन करने की अपील की है। इन रिपब्लिकनों में कई पूर्व राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू के साथ भी काम कर चुके हैं। दूसरी ओर, हैरिस के चुनावी अभियान ने ट्रंप के इस दावे को खारिज कर दिया कि उन्होंने 10 सितंबर को होने वाली प्रेसिडेंशिएल डिबेट के लिए 27 जून को राष्ट्रपति जो बाइडन की तरह बहस में भाग लेने का समझौता किया है। इसमें लाइव आडियंस नहीं होना और जब उम्मीदवार नहीं बोल रहे हों तो माइक म्यूट करना शामिल है। कमला हैरिस इतिहास के उस क्रम को तोड़ने की कोशिश में जुटी हैं, जिसमें 1836 के बाद केवल एक मौजूदा उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति चुनाव जीत सका है। 1988 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति जार्ज एच. डब्ल्यू बुश राष्ट्रपति चुने गए थे। तब से अब तक कोई मौजूदा उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति नहीं चुना गया। असफल होने वाले उपराष्ट्रपतियों में 1960 में रिचर्ड निक्सन, 1968 में हबर्ट हम्फेरी और 2000 में अल गोर हैं। इस बीच, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 21 जुलाई को बाइडन द्वारा उम्मीदवारी से हटने के बाद पहली बार इस सप्ताह सीएनएन को साक्षात्कार देंगी।