कालपी(जालौन): उत्तर प्रदेश का योगी सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढा़वा देने के अपने वादे पर खरी उतर रही है।

जालौन : ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगर कालपी में पर्यटकों को आकर्षित करने की भारी गुंजाइस है।सबसे महत्वपूर्ण विश्व प्रसिद्ध सूर्य मन्दिर जो कि भारत में मात्र दो स्थानों पर है पहला कोणार्क और दूसरा कालपी में।काफी समय से उक्त मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग होती आ रही है ।मन्दिर तक पहुंचना दुर्गम था कोई रास्ता नहीं था उबड़ खाबड़ पगडंडियों से होकर जाना पड़ता था ।पूर्व भाजपा विधायक डाक्टर अरूण मैहरोत्रा ने भी काफी प्रयाश किए उन्होने मन्दिर तक पहुंचने के रास्ते को सुगम बनाया और सड़क बनवाई।कई दलों के बिधायक आए चले गएपर सूर्य मन्दिर की सुध किसी ने नहीं ली। अब फिर भाजपा बिधायक नरेंन्द्र सिंह जादौन बने और मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के समक्ष कालपी और कालपी के सूर्य मन्दिर के बारे में ऐतिहासिक तथ्य प्रस्तुत किए और कालपी को पर्यटन के हिसाब से विकसित करने की बात कही जिसे मुख्य मंत्री ने गम्भीरता से सुना और पर्यटन विभाग को इसके सौन्दर्यीकरण के लिए प्लान बनाकर कार्य करने का आदेश दिए तथा उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग जनपद जालौन को सूर्य मन्दिर मदरालालपुर कालपी के सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य के लिए ५०लाख रुपए पास किए ।जिसका शिलान्यास डाक्टर नीलकंठ तिवारी राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार पर्यटन,संसकृति,धर्मारथ कार्य एवं प्रोटोकाल (एमएसओ) उत्तर प्रदेश- भानू प्रताप सिंह वर्मा सांसद जालौन,गरोठा भोगनीपुर क्षेत्र और नरेन्द्र पाल सिंह जादौन बिधायक कालपी की गरिमामयी उपस्थिति मएं योगी आदित्यनाथ मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा शिलान्यास किया गया।
नाहिद अंजुम
तहसील संवादाता