कालपी (जालौन): दम मदार वेडा पार की गूंज के साथ संपन्न हुआ मेला

कालपी (जालौन): हिन्दू – मुस्लिम एकता एवं सांप्रदायिक सदभाव के लिये मशहूर चिल्ला मदार साहब मे बुधवार को विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर शांति के प्रतीक सफ़ेद झंडा गुम्बद मे कर अकीदत मंदो ने समाज एवं देश मे तरक्की के लिये दुआएं मांगी गयी।

बसंत पंचमी के मौके पर पधारे सैय्यद ज़ियारत अली मलंग हक्कानी मदारी गद्दी नशीन वारा बड़ा तकिया अकबरपुर एवं सज्जादा नशीन अमीर हसन मदरी ने भी हिस्सा लिया।बताते हैं कि हजरत मदार साहब आध्यात्मिक विद्वान थे यमुना नदी के तट मे स्थित मदारपुर मे उन्होंने लम्बे अर्शे तक इवादत की है।यह पवित्र स्थान है।

मेले मे आये हज़ारो महिलाओ ने अपने – अपने बच्चो का सिर के वालों का मुंडन कराया तथा मलीदा चढ़ाकर फातिहा पड़ी गयी। मेला संयोजक छोटे लाल निषाद पूर्व प्रधान ने दम मदार -वेडा पार के नारे यहाँ पर श्रद्धालु लगाते है। मेले मे हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग श्रद्धा पूर्वक शामिल रहे।
रिपोर्ट,रेहान रजा