कालपी (जालौन): तीन दिवसीय स्काउट गाइड तृतीय सोपान का हुआ समापन समारोह

कालपी (जालौन): नगर पालिका बालिका इण्टर कालेज कालपी मे १७जनवरी से २९जनवरी तक चले तीन दिलसीय स्काउट गाइड तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि भगवत पटेल जिलाविद्यालय निरीक्षक एवं विशिष्ट अतिथि जयेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यकृम की शुरुआत में मंचासीन अतिथिंयों को बैच लगाकर स्काउट का स्कार्फ पहनाया गया इसके बाद नगर पालिका बालिका स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती बन्दना”जयति जय जय मां सरस्वती जयति बीणा धारणीं” की और राजकीय हाई स्कूल छौंक की छात्राओं ने स्वागत गीत “मन की बीणा से गूंजती ध्वनि मंगलम मंगलम-स्वागतम स्वागतम स्वागतम” गाया।आर्य कन्या की छात्रा ममता वर्मा के बुन्दली लोकगीत एसी माटी न भारत के खण्ड खण्ड में -जनम दइयो विधाता बुन्देलखण्ड में तथा छोटे से छात्र आर्यन गोयल के द्वारा गाए गये गीत तेरी मइट्टी में मिल जावां ने खूब तालियां बटोरीं।
इसके बाद स्काउट के गाइडों द्वारा बगैर बर्तन के इस्तेमाल से बनाए गए भोजन को अतिथियों ने चख कर देखा और बनाने वाली विद्यालय की टोलियों टाइगर टोली एम एस वी,शेर टोली बी एम टी आटा,सूरज मुखी टोली नगर पालिका स्कूल,गेंदा एवं गुलाब टोलीएम एस वी ,रात रानी टोली हाईस्कूल छौंक,गुणहल टोली आर्य कन्या कालपी की भूरि भूरि प्शंशा की।
उक्त अवसर पर वहिं उपस्थिति लोगों और बालकों को नारी तथा बालिका सुरक्षा की सपथ दिलाई गई।समारोह के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा ।आज यहां तीन दिन में आप सबको जो सिखाया गया जो पढा़या गया भविष्य मे ये आपको बहुत काम आएगा।उन्होने प्रशिक्षण आयोजकों शिक्षकों से कहा ऐसे स्थान पर जो भी गीत कविता नाटक जो भी हो स्वयं तैयार किया हुआ होना चाहिए न कि नेट से टी वी आदि संसाधनो की नकल हो।साथ ही जो आप सिखाएं उसे बच्चे अपनाएं तभी हम सफल होंगे अपने स्कूल अपने क्लास को स्वच्छ रखें ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
विशिष्ठ अतिथि उपजिलाधिकारी ने आपने संबोधन में कहा समझा जाता है कि प्राईवेट स्कूलों मे पढा़ई अच्छी होती है पर नगर पालिका बालिका इण्टर कालेज में दी जा रही उत्तम शिक्षा को देख कर ये मित्थक टूट गया।अपने द्वारा तैयार मौलिक तरीके कविता नाटक गीत बनाकर करने चाहिए जो बहुत अच्छे लगते हैं।जो आप किसी न किसी माध्यम चाहे अखबार हो टी वी हो वो छोटी छोटी चीजें जीवन में बहुत लाभ दायक होती हैं ।आज जो आपने खाना बनाया उसमें लड़के भी थे ये एक कला है जो लड़कों को भी सीखना चाहिए सिर्फं लड़कियां सीखें एसा नहीं है।आज प्रशिक्षण शिवर के समापन पर सभी छात्र छात्राओं को बधाई देता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करें और जिस क्षेत्र में जाने की तमन्ना है उसमें सफल हों। कार्यकृम के अंत मे सभी छै विद्यालयों के १२५ प्रशिक्षित गाइडों को प्रमाण पत्र एवं प्रतियोगी छात्र छात्राओं को पुरूष्कृत किया गया।
आज के प्रशिक्षण शिविर के समापन पर उपस्तिथि में प्रमुख शिक्षक शिक्षिकांओं से रंजना रानी,सरिता,मिनी दुबे,मीनाक्षी मिश्रा,प्रशिक्षक हिमांशू,बी के श्रीवास्तव जी आई सी मुसमरिया,राकेश मिश्रा छत्रशाल इण्टर कालेज जालौन,अपर्णा शर्मा प्रवक्ता न,पां,बां,इं,कां संतोष अवस्थी शारदा दीक्षित मुकेश बाबू सक्सेना रजत कुलश्रेष्ठ,नुजहत जहां प्रधानाचार्या आर्य कन्या,राम प्रसाद पाठक,प्राचार्य एम एस वी,आदि आभार कंचन यादव प्रधानाचार्या नगर पालिका बालिका इण्टर कालेज ने किया समारोह का सफल संचालन जयोती शुक्ला प्रचार्या आर्य कन्या इण्टर कालेज ने किया।
रिपोर्ट रेहान रजा