काजल अग्रवाल ने यूं तो अधिकतर तमिल और तेलुगू फिल्मों में ही काम किया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक हिंदी फिल्म से की थी। साल 2004 में आई फिल्म ‘Kyun! Ho Gaya Na…’ में काजल अग्रवाल ने ऐश्वर्या राय की बहन का रोल प्ले किया था। फिल्म खास नहीं चली और इसके बाद काजल अग्रवाल ने एक के बाद एक साउथ की फिल्में करना शुरू कर दिया।
काजल अग्रवाल पूरे 7 साल तक हिंदी सिनेमा से दूर रहीं और इसके बाद उन्हें मिली उनकी तकदीर बदलने वाली फिल्म जिसने उन्हें फिल्मफेयर दिलाया। अपनी पहली हिंदी फिल्म करने के 7 साल बाद 2011 में काजल अग्रवाल को अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ में फीमेल लीड रोल मिला। फिल्म में उन्होंने काव्या नाम की लड़की का रोल प्ले किया था जो सिंघम की गर्लफ्रेंड बनती है।
इस किरदार को प्ले करने के लिए काजल अग्रवाल को बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। सिंघम के बाद काजल अग्रवाल ने ‘स्पेशल 26’, ‘दो लफ्जों की कहानी’ और ‘मुंबई सागा’ जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाए। हालांकि इसके साथ-साथ काजल ने साउथ की फिल्मों में अपना दबदबा पहले की तरह की कायम रखा।
निजी जिंदगी की बात करें तो काजल अग्रवाल ने साल 2020 में गौतल किचलू से शादी कर ली थी। उन्होंने अपने मुंबई वाले घर में एक छोटा सा फंक्शन रखा जिसमें कुछ करीबी दोस्तों और खास मेहमानों की मौजूदगी में काजल 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गईं। 19 अप्रैल 2022 को काजल ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने नील रखा।