कैलाश चौधरी बोले किसान प्रतिनिधियों से बात होने पर ही हल संभव

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन का हल निकालने के लिए 29 दिसंबर को प्रस्तावित वार्ता से कोई नतीजा तभी संभव है, जब बातचीत किसानों के नजरिये से हो। राजनीतिक दृष्टिकोण से कोई नतीजा नहीं निकल सकता है। कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को यह बात कही।चौधरी ने कहा, ‘समस्या का समाधान बातचीत से ही संभव है। कुछ राजनेता अपने एजेंडा के लिए किसानों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वाम दलों और कांग्रेस के लोग हैं जो समाधान की राह में बाधा पैदा कर रहे हैं।’
उल्लेखनीय है कि कई किसान संगठन महीने भर से नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता बेनतीजा रही है। अब 40 संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चा ने फिर वार्ता का सरकार का प्रस्ताव स्वीकार करते हुए बातचीत के लिए 29 दिसंबर की तारीख तय की है।
गौरतलब है कि पंजाब की विभिन्न किसान यूनियनों ने तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली चलो का नारा दिया था। किसानों का जत्था 27 नवंबर की सुबह कुंडली बार्डर पर पहुंचा और पुलिस से संघर्ष पर जीटी रोड को जाम कर वहीं बैठ गया। शुरुआत में यहां केवल पंजाब के किसानों का जमावड़ा था, लेकिन बाद में हरियाणा, दिल्ली और आसपास के कुछ किसान नेता व संगठन भी इसमें शामिल हो गए। केंद्र सरकार से पांच दौर की वार्ता के बाद किसान कानून को रद करने के लिए अड़े हुए हैं। 29 दिसंबर को फिर से केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीचत वार्ता की संभावना है।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ