जेपी नड्डा ने BJP कार्यकर्ताओं से पीएम केयर्स में 100-100 रुपये दान करने की अपील की

कोरोना वायरस (Corona virus) के खिलाफ हो रहे जंग में एक के एक बाद सभी लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं। आम आदमी से लेकर खास आदमी तक लोग अलग-अलग सरकारों द्वारा चलाई जा रही राहत कोष में अपना योगदान दे रहे हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं से मदद के लिए सामने आने की अपील की है। उन्होंने प्रधानमंत्री (Prime Minister) द्वारा चलाई जा रही पीएम केयर फंड (PM Care Fund) में सभी कार्यकर्ताओं से 100-100 रुपये देने की अपील की है।

उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, ‘मित्रों मैं आपसे अपील करना चाहता हूं प्रधानमंत्री केयर फंड में हम सब अपना योगदान करें, ये समय की आवश्यकता है। पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता इसमें छोटे से योगदान से एक बड़ा योगदान कर सकते हैं। इसलिए मैं एक-एक कार्यकर्ता से निवेदन करता हूं कि 100-100 रुपये देकर इस महामारी के संकट में अपना सहयोग करें। साथ ही अपने साथ-साथ 10 समर्थकों को भी इसमें शामिल करें।’ इससे पहले अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अपनी पार्टी के सभी विधायक और सांसद को इससे लड़ने के लिए अपने एक महीने का वेतन केंद्रीय राहत कोष में जमा करने को कहा था।

सांसद निधि से देंगे 1 करोड़
इसके अलावा नड्डा ने कहा था कि सभी सांसद कोरोना को रोकने के लिए अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए की राशि केंद्रीय राहत कोष में जमा करेंगे। इसके अलावा बीजेपी ने देश में सभी कार्यकर्ताओं को गरीबों को खाना खिलाने की बात कही है। जिसके उसके सभी कार्यकर्ता उसका सहयोग करेंगे।